जमुई: बिहार के जमुई में पिछले तीन दिनों से ही रही मूसलाधार बारिश के कारण जमुई के सोनो-चुरेहत बेली पुल का एक पाया तेज बहाव के कारण धंस गया. पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. खुद जिले की कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने पुल पर जाकर ताजा हालात की जानकारी ली और पुल को बेरिकेडिंग करके बंद करने का निर्देश दिया.
पुल का पाया धंसा : गौरतलब है कि वर्ष 2023 सितंबर माह में जमुई जिले के सोनो में वर्षा के बाद सोनो- चुरेहत कजवे क्षतिग्रस्त हो गया था. इस पुल के दस पिलर दब गए थे. लिहाजा, पुल एक ओर झुक गई जिसपे प्रशासन ने बेरिकेटिंग लगाकर आवागमन पर रोक लगा दी थी. बरनार नदी कजवे के क्षतिग्रस्त होने से प्रखंड मुख्यालय का पश्चिम क्षेत्र संपर्क टूट गया था.पुल की इस दुर्दशा होने के पीछे ग्रामीण कई और कारण भी बताते थे.
"पुल को टेक्निकल टीम के आने तक बंद रखने का निर्देश दिया है. उनके निरीक्षण के बाद इसमें क्या दिक्कत है उसको देखा जाएगा. एक साल पहले सीएम नीतीश ने इस क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया था तब उन्होंने इसकी मरम्मती का निर्देश दिया था. उसके ठीक एक साल बाद फिर ये पुल धंस गया है. क्या वजह है इसको जांच के बाद पता लगाएंगे. बिना जांच के कुछ कहना ठीक नहीं."-अभिलाषा शर्मा, जिलाधिकारी, जमुई