हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

और करो हथियार के साथ डांस, सोनीपत पुलिस ने पहुंचाया हवालात - Youth dancing with weapons arrested - YOUTH DANCING WITH WEAPONS ARRESTED

youth opened fire while dancing: सोनीपत में होली के दिन हथियार के साथ डांस करना युवकों को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर इन लोगों ने फायरिंग करता हुआ वीडियो डाला. जानकारी मिलने पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दो युवक गिरफ्तार
दो युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 29, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 3:57 PM IST

हथियार के साथ डांस करना पड़ा महंगा

सोनीपत: सोनीपत के दो युवकों ने होली के दिन हथियार के साथ डांस करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. वीडियो में दोनों डांस के दौरान फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे. पुलिस को जब वायरल वीडियो की जानकारी मिली तो उसने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

हथियार के साथ डांस करना पड़ा महंगा:सोनीपत के दो युवकों को होली की उमंग में हथियार के साथ डांस करते सोशल मीडिया पर वीडियो डालना महंगा पड़ गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि इन युवकों के हाथ में बोतल दिख रही है. इनके हाथ भी हथियार भी दिख रहा है जिससे वे फायरिंग करते दिख रहे हैं. हथियार लहराते वे डांस करते हैं और बीच बीच में फायरिंग भी करते जा रहे हैं. बीच सड़क पर दोनों युवक बेखौफ होकर डांस करते हुए फायरिंग कर रहे हैं.

पुलिस ने किया गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी जब सोनीपत की मोहाना थाना की पुलिस को मिली तो उसने जांच शुरू कर दी. जांच में यह सामने आया कि दोनों युवक पिनाना गांव के रहने वाले हैं. इनका नाम अंकित और राजेश है. इस मामले की जानकारी देते हुए एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि "पुलिस को एक वीडियो मिली थी जिसमे दो युवक होली के दिन फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो की जांच की गयी तो मामला सही पाया गया. दोनो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है". पुलिस यह भी पता करने में लगी है कि हथियार लाइसेंसी है या अवैध.

ये भी पढ़ें:एल्विश यादव पर फिर आफत, सिंगर फाजिलपुरिया भी फंसे, कोर्ट ने इस मामले में दिया FIR दर्ज करने का आदेश

ये भी पढ़ें: मामी के साथ था भांजे का प्रेम-प्रसंग, मामा को उतार दिया मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

Last Updated : Mar 29, 2024, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details