सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत के मुरथल गांव में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में दीपक नाम के युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है. मुरथल थाना पुलिस ने दीपक हत्याकांड में शामिल एक आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुलाब सिंह को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और उसके 2 दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. दीपक की हत्या क्यों हुई थी ये जानकर पांव तले जमीन खिसक जाएगी.
सोनीपत मर्डर केस में बड़ा खुलासा: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के मुरथल गांव का रहने वाले दीपक और विकास की दोस्ती इतनी खास थी कि दोनों की शादी एक साथ हुई. दोनों अपनी अपनी पत्नियों को हनीमून पर भी एक साथ लेकर गए. हनीमून का खर्च विकास ने उठाया. उसके बाद पैसे लेनदेन को लेकर विकास और दीपक के बीच लगातार विवाद होता रहता था. करीब 15 दिन पहले ही दीपक की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया. दूसरी तरफ विकास और उसके 2 अन्य साथियों ने मिलकर कई दिन पहले ईंट और पत्थरों से पीट-पीटकर बेरहमी से दीपक की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को गांव के बाहर बंद पड़ी एक फैक्ट्री में फेंक दिया.
आरोपी गुलाब गिरफ्तार, विकास फरार: वहीं, अब मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के लिए पुलिस जैसे-जैसे इस मामले में तफ्तीश कर रही है तो पुलिस के सामने बड़े-बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस विकास और उसके एक साथी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार विकास की गिरफ्तारी के बाद इस मामले को पूरी तरह से सुलझा लिया जाएगा.