हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बदमाशों का आतंक! गोली मारकर हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट - Sonipat Crime news

Head Constable Murdered in Sonipat: हरियाणा के सोनीपत में हेड कॉन्स्टेबल की हत्या से हड़कंप मच गया है. मृतक हेड कॉन्स्टेबल की गाड़ी और मोबाइल फोन भी मौके पर नहीं मिला. पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Head Constable Murdered in Sonipat
सोनीपत में हेड कॉन्स्टेबल की हत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2024, 8:34 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. लगता है कि बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. सोनीपत के गोहाना में हेड कॉन्स्टेबल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

सोनीपत में हेड कॉन्स्टेबल की हत्या: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी ने सोनीपत के गोहाना थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद का शव सोनीपत के रूखी गांव के पास पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत बरोदा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद की गाड़ी और मोबाइल फोन भी मौके से गायब है.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: सोनीपत बरोदा थाना पुलिस प्रभारी ने कहा कि सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या के पीछे क्या क्या कारण है. फिलहाल सोनीपत बरोदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. पुलिस की टीम हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:कबड्डी खेलने एकेडमी जा रहे खिलाड़ी को 10 नकाबपोश बदमाशों ने पीटा, दोबारा दिखने पर जान से मारने की दी धमकी

ये भी पढ़ें:पानीपत में दराट से 20 साल के युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details