सोनीपत:हरियाणा में सोनीपत कोर्ट ने चुनावी रंजिश में पिता-पुत्र की हत्या मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने तीनों दोषियों को आजीवन कारावास (अंतिम सांस तक जेल) और 10-10 हजार रुपये जुर्माना भरने की सजा सुनाई है. पुलिस ने कन्नू की मां समेत 11 आरोपियों पर हत्या, हत्या की साजिश रचने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. मामले का मुख्य आरोपी कुख्यात अजय उर्फ पन्नू एनकाउंटर में मारा गया था. अन्य आरोपियों को बरी किया गया.
पिता-पुत्र की गोली मारकर की थी हत्या: सोनीपत में गांव करेवड़ी निवासी रणधीर सिंह ने 12 मई, 2016 को सदर थाना सोनीपत पुलिस को बताया था कि उसका भाई जगबीर अपने बेटे अनिल के साथ बाइक से गांव की ओर जा रहा था. इस दौरान चुनावी रंजिश के चलते गांव के अजय उर्फ कन्नू, दीपक उर्फ फोर्ड, राकेश व अन्य ने उनके भाई व भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी.