सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा इलाके में स्थित कार गैरेज में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग में बनने के लिए खड़े 9 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए और लाखों के ऑटो पार्ट्स भी आग की जद में आने से खराब हो गए. घटना सोमवार रात 1 बजे के लगभग की बताई जा रही है. इस घटना में अग्निशमन विभाग की सतकर्ता पर सवाल उठाए गए हैं. बताया जा रहा है कि 200 मीटर की दूरी पर फायर ब्रिगेड स्टेशन होने के बावजूद सूचना के डेढ़ घंटे बाद गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इससे आग विकराल हो गई.
कार गैरेज के मिस्त्री ने बताया कि रात में खाना खाकर हम लोग सोने लगे थे. आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी नहीं, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. आग में मौके पर लाखों का सामान और बनने के लिए खड़े कई वाहन जल कर राख हो गए हैं.