उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र के कार गैरेज में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 9 वाहन जलकर राख - FIRE IN CAR GARAGE

उरमौरा इलाके में आग से हड़कंप. 200 मीटर दूर फायर स्टेशन से डेढ़ घंटे बाद पहुंचीं दमकल की गाड़ियां.

कार गैरेज में लगी आग.
कार गैरेज में लगी आग. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 1:27 PM IST

सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा इलाके में स्थित कार गैरेज में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग में बनने के लिए खड़े 9 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए और लाखों के ऑटो पार्ट्स भी आग की जद में आने से खराब हो गए. घटना सोमवार रात 1 बजे के लगभग की बताई जा रही है. इस घटना में अग्निशमन विभाग की सतकर्ता पर सवाल उठाए गए हैं. बताया जा रहा है कि 200 मीटर की दूरी पर फायर ब्रिगेड स्टेशन होने के बावजूद सूचना के डेढ़ घंटे बाद गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इससे आग विकराल हो गई.



कार गैरेज के मिस्त्री ने बताया कि रात में खाना खाकर हम लोग सोने लगे थे. आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी नहीं, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. आग में मौके पर लाखों का सामान और बनने के लिए खड़े कई वाहन जल कर राख हो गए हैं.

सोनभद्र : कार गैरेज में लगी आग. (Video Credit : ETV Bharat)
देर से पहुंची फायर ब्रिगेड : शाहगंज थाना क्षेत्र के ओड़हथा गांव निवासी ऑटो गैरेज के मालिक दिलीप कुमार पांडे के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. उर्मोड़ा क्षेत्र में गैराज से लगभग 200 मीटर की दूरी पर फायर ब्रिगेड का कार्यालय है. सूचना के बावजूद समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंचीं. गाड़ियों को पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा. इस वजह से आग विकराल हो गई थी. इससे गैराज में खड़े 9 चार पहिया वाहन जलकर राख हो गए. ऑटो पार्ट्स समेत अन्य लाखों क सामान का भी नुकसान हुआ है. इस बाबत दिलीप कुमार पांडे ने रोबोट्सगंज कोतवाली में तहरीर भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details