हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में सनसनीखेज मामला, मामूली कहासुनी में कलयुगी बेटे ने किया मां का मर्डर, सिर धड़ से अलग कर मौके से फरार हुआ आरोपी - SON MURDERED MOTHER IN SONIPAT

Son murdered mother in Sonipat: सोनीपत में कलयुगी बेटे ने अपनी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में जुटी पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है.

Son murdered mother in Sonipat
Son murdered mother in Sonipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 21, 2024, 7:20 PM IST

Son murdered mother in Sonipat

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि गांव गढ़ी सिसाना में मोहित नाम के युवक की अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसके बाद मोहित ने अपनी मां पर कस्सी से हमला कर दिया. आरोपी बेटे ने पहले अपनी मां के शरीर पर हमला किया. जिसके बाद गर्दन पर हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया. जिसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद खरखौदा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई.

मां के साथ बेटे ने किया झगड़ा: मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत में गांव गढ़ी सिसाना की रहने वाली राजबाला (65) की हत्या उसके इकलौते बेटे मोहित ने बेरहमी से कर दी. बताया जा रहा है कि मोहित अपनी पत्नी के साथ सोनीपत शहर में एक किराए के मकान पर रह रहा था. मंगलवार को जब वह अपने गांव गढ़ी सिसाना आया तो उसकी मां और उसका किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. जिसके बाद तैश में आकर मोहित ने अपनी मां को मौत की नींद सुला दिया.

आरोपी बेटे ने मां का सिर धड़ से अलग किया: जिस मां ने बेटे को जन्म दिया, आरोपी बेटे ने उसी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया. मामले की गंभीरता से जांच में जुटी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: वहीं, पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव गढ़ी सिसाना में राजबाला नाम की महिला की तेजधार हथियार से गोदकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:जींद में ब्लैकमेल करने वाले 3 गिरफ्तार, शराब पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो, झूठे रेप केस में फंसाकर लाखों रुपये कि की थी मांग - False Rape Case in Jind

ये भी पढ़ें:पानीपत में युवक ने की आत्महत्या, फाइनेंस अधिकारियों पर टॉर्चर का आरोप, सुसाइड नोट बरामद - Youth commits suicide in Panipat

ABOUT THE AUTHOR

...view details