छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी को गंदी नीयत से देखता था पिता, करंट लगाकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Son murdered father in Bilaspur - SON MURDERED FATHER IN BILASPUR

बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा होने पर पुलिस ने मृतक के बेटे से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

murder in Bilaspur
बिलासपुर में हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 6:56 PM IST

बिलासपुर में बेटे ने की पिता की हत्या

बिलासपुर:बिलासपुर में एक शख्स ने अपने पिता की करंट लगाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को शक था कि उसके पिता उसकी पत्नी को गलत नियत से देखते हैं. इसी कारण उसने हत्या को अंजाम दिया है.

जानिए कैसे हुआ हत्या का खुलासा:दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र का है. यहां 24 मार्च को अरपा कॉलोनी रामनगर कोटा में रहने वाली महिला ने कोटा थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार 24 मार्च को उसका पति मृत अवस्था में अपने घर के जमीन पर पड़ा हुआ था. इसके बाद उसका बेटा और अन्य लोग मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट कोटा लेकर जा रहे थे. इसी बीच मृतक की दूसरी पत्नी और उसकी बहन ने शव को देखा, तो उनको संदेह हुआ. दोनों ने हत्या की आशंका जताई. इसके बाद कोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट लगना बताया गया. साथ ही हत्या की बात सामने आई.

विवेचना दौरान संदेही सागर यादव से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी की बीवी के ऊपर उसका पिता गलत निगाह रखता था, जिसे वह जान गया था. इससे वह आवेश में रहता था. मौका देखते ही उसने जीआई तार से करंट देकर पिता की हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.-अर्चना झा, एएसपी ग्रामीण

पत्नी को गलत नियत से देखता था पिता:इसके बाद पुलिस ने घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि मृतक के बेटे ने ही उसकी हत्या कर दी है. आरोपी ने बताया कि उसके पिता उसकी पत्नी को गलत नियत से देखते थे. इससे वो तंग आ चुका था. आवेश में आकर उसने जीआई तार से करंट देकर पिता की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लड़कों के साथ घूमती थी बेटी इसलिए टांगी से काट डाला, रूह कंपा देनी वाली क्राइम स्टोरी - Father Murdered Daughter In Surguja
कवर्धा के कामठी में कातिल बेटा गिरफ्तार, जायदाद के लिए पिता की ली थी जान - Son Arrested For Kills Father
दुर्ग में अंधे मर्डर की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार - Murder Case In Durg

ABOUT THE AUTHOR

...view details