उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसियों को जेल भिजवाने के लिए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, जानें कैसे सॉल्व हुई मर्डर मिस्ट्री - AGRA NEWS

पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों को फंसाने के लिए बेटे ने अपने पिता की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat
आरोपी बेटा गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Dec 20, 2024, 7:59 PM IST

आगरा/ महराजगंज:जिले के थाना खेडा राठौर के गांव मझटीला में किसान की हत्या उसके बेटे ने की थी. आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार को किसान की हत्या का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने रंजिशन अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिए पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी.

बता दें कि थाना खेडा राठौर के गांव मझटीला निवासी किसान लाल सिंह पर 15 अक्टूबर को हमला किया गया था. किसान गांव में बाजरा की फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर सो रहा था. किसान के सिर में कुल्हाड़ी धंसी मिली थी. उसे अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया था. किसान लाल सिंह की पत्नी भूरी देवी ने इस मामले में 21 अक्टूबर 2024 को पुरानी रंजिश में जानलेवा हमले करने का मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें बिरखेपुरा के रामज्ञान, गोरेलाल, गोरेलाल के बेटे प्रदीप, प्रथमपुरा के पवन को नामजद किया था. उपचार के दौरान 26 अक्टूबर को किसान लाल सिंह की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें -भदोही CMO कर रहे भ्रूण हत्या करने वालों का संरक्षण; एडिशनल सीएमओ ने वीडियो पोस्ट करके लगाया आरोप - BHADOHI NEWS

डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि जांच में ये सामने आया कि हत्या में परिवार का ही कोई सदस्य शामिल है. इसके आधार पर किसान लाल सिंह की हत्या में उसके बेटे सुभाष से पूछताछ की गई. थाने में सुभाष ने चौंकाने वाली जानकारी दी. उसने बताया कि 29 अगस्त 2024 को बिरखेपुरा के सर्वेश, प्रदीप, प्रथमपुरा के रामज्ञान, पवन ने घर में घुस कर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की थी. बीच बचाव करने पहुंची पत्नी रीना देवी को भी बेरहमी से पीटा था. इस मामले में पुलिस ने रीना देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था.

डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपी सुभाष ने आरोपियों को जेल भिजवाने के लिए 15 अक्टूबर की रात खेत पर सो रहे पिता लाल सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी मारी थी. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. कहा कि रंजिश में आरोपियों को जेल भिजवाने के लिए उसने ये पूरी साजिश रची थी. उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

महराजगंज में बेटे ने की मां की हत्या:थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि सिकंदरा जीतपुर गांव निवासी शशिप्रभा पत्नी स्वर्गीय कृष्ण बिहारी उम्र लगभग 65 वर्ष घर के आंगन में खाना बना रही थी. उनका छोटा बेटा अवनीश उर्फ चिंटू तिवारी किसी बात को लेकर छत के ऊपर से अपनी मां को गाली दे रहा था. उसने छत से मां पर पत्थर फेंका, जिससे शशिप्रभा घायल हो गयीं. अस्पताल में चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया. बड़े बेटे अम्बरीष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें -जिस बेटी की हत्या में पिता और भाई जेल गए, वह मां बनकर 14 माह बाद घर लौटी, जानिए उस दिन क्या हुआ था? - MAHARAJGANJ NEWS

Last Updated : Dec 20, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details