दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नंदनगरी में बेटे ने पिता को ईंंट-डंडे से पीटकर मार डाला, फिर पुलिस को कॉल कर कहा 'मेरे पापा ऊपर चले गए हैं' - Son Killed Father in Nand Nagri - SON KILLED FATHER IN NAND NAGRI

Son Killed Father in Nand Nagri: दिल्ली के नंद नगरी इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है यहां एक बेटे ने मकान हड़पने की नीयत से पिता की ईंट-डंडों से हत्या कर दी, ये जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है.

नंदनगरी में बेटे ने पिता की जान ली
नंदनगरी में बेटे ने पिता की जान ली (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 13, 2024, 1:34 PM IST

नई दिल्ली:नंद नगरी इलाके में 35 साल के युवक ने बुजुर्ग पिता की डंडे, ईट और पत्थर से हमला कर हत्या कर दी. पिता को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी बेटे ने पिता के मौत की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक की पहचान 65 वर्षीय केहर सिंह के तौर पर हुई है. केहर सिंह नंद नगरी स्थित अपने ढाई मंजिला मकान में अपने छोटे बेटे 35 वर्षीय अरुण के साथ रहते थे. उनका बड़ा बेटा मौजपुर में अपने परिवार के साथ रहता है. जबकि दोनों बेटी ससुराल में रहती है.

डीसीपी ने बताया कि बुधवार तकरीबन 3:19 पर पुलिस को एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि मेरे पापा की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. बालकनी में एक युवक खड़ा था . जिसने पुलिस को बताया कि उसके पिता ऊपर चले गए हैं. शुरू में वह गेट का दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हुआ, लेकिन पुलिस के काफी समझाने के बाद उसने दरवाजा खोला.

पुलिस को मकान की पहली मंजिल पर एक खाली शराब की बोतल , कुछ पका हुआ खाना और एक फोन पड़ा मिला जिसकी बैटरी निकल गई थी. पुलिस जब दूसरी मंजिल पर गई तो वहां बुजुर्ग का शव पड़ा था जिसके सिर पर कई चोट थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई.

जांच में पता चला कि घर में मौजूद लड़का के नाम अरुण है. वह मृतक केहर सिंह का छोटा बेटा है. मृतक के बड़े बेटे राम बहादुर को मौके पर बुलाया गया. राम बहादुर की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

मकान के लिए अक्सर पिता से झगड़ता था बेटा

जांच में पता चला कि छोटे बेटे अरुण का पिता से अक्सर झगड़ा होता रहता था. अरुण चाहता था कि मकान पिता उसके नाम कर दें, लेकिन पिता मकान में अपने बड़े बेटे को भी हिस्सा देना चाहते थे. वह चाहते थे कि पहली मंजिल छोटे बेटे को दी जाए और दूसरी मंजिल बड़े बेटे को दी जाए, लेकिन छोटा बेटा अरुण पूरे मकान अपने नाम करने का दबाव पिता पर बना रहा था.

जिसको लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. आरोप है कि इसी झगड़े में अरुण ने डंडा और ईट पत्थर से हमला कर पिता की हत्या कर दी, पुलिस तमाम पहलूओं की गहनता से जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-जाफराबाद मर्डर केस का खुलासा, कंस्‍ट्रक्‍शन साइट के गार्ड ने की थी घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या

ये भी पढे़ं-दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details