नई दिल्ली:नंद नगरी इलाके में 35 साल के युवक ने बुजुर्ग पिता की डंडे, ईट और पत्थर से हमला कर हत्या कर दी. पिता को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी बेटे ने पिता के मौत की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक की पहचान 65 वर्षीय केहर सिंह के तौर पर हुई है. केहर सिंह नंद नगरी स्थित अपने ढाई मंजिला मकान में अपने छोटे बेटे 35 वर्षीय अरुण के साथ रहते थे. उनका बड़ा बेटा मौजपुर में अपने परिवार के साथ रहता है. जबकि दोनों बेटी ससुराल में रहती है.
डीसीपी ने बताया कि बुधवार तकरीबन 3:19 पर पुलिस को एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि मेरे पापा की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. बालकनी में एक युवक खड़ा था . जिसने पुलिस को बताया कि उसके पिता ऊपर चले गए हैं. शुरू में वह गेट का दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हुआ, लेकिन पुलिस के काफी समझाने के बाद उसने दरवाजा खोला.
पुलिस को मकान की पहली मंजिल पर एक खाली शराब की बोतल , कुछ पका हुआ खाना और एक फोन पड़ा मिला जिसकी बैटरी निकल गई थी. पुलिस जब दूसरी मंजिल पर गई तो वहां बुजुर्ग का शव पड़ा था जिसके सिर पर कई चोट थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई.
जांच में पता चला कि घर में मौजूद लड़का के नाम अरुण है. वह मृतक केहर सिंह का छोटा बेटा है. मृतक के बड़े बेटे राम बहादुर को मौके पर बुलाया गया. राम बहादुर की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.