छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में दामाद बना दरिंदा, आपसी रंजिश में ससुर को मार दी गोली - shot father in law in durg

दुर्ग में दामाद ने अपने ससुर को गोली मार दी. ससुर की फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.

Son in law shot father in law in durg
दुर्ग में दामाद बना दरिंदा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 10:58 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 11:07 PM IST

आपसी रंजिश में ससुर को मार दी गोली

दुर्ग भिलाई: दुर्ग में एक शख्स ने अपने ससुर को गोली मार दी है. आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. घायल ससुर के सिर और आंख में गंभीर जख्म होने से खून काफी बह गया है. फिलहाल घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर किया गया है.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है. यहां पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने अपने ससुर पर एयर गन से हमला कर दिया. इसके बाद घायल ससुर को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. फिलहाल घायल का इलाज जारी है. वहीं, मामले की जानकारी के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस ने मामले में आरोपी दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

लक्ष्मी नगर शंकर पारा निवासी गुरुवार शाम को 7 बजे सूचना मिली कि पांच रास्ता में गोली चली है. सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि ओमप्रकाश रॉय अपनी बेटी की शादी सुपेला एरिया में चन्द्रभूषण के साथ शादी कराया था. किसी बात को लेकर चन्द्रभूषण की पत्नी अपने मायके आ गई। इस पर गुरुवार को चन्द्रभूषण पत्नी के पास पहुंचा. इसी बीच ससुर ओमप्रकाश से आपसी विवाद हो गया. गुस्से में आकर अपने पास रखे एयर गन से ससुर पर दामाद ने हमला कर दिया. गोली आंख में लगी और काफी खून बहने लगा. आनन-फानन में उसे सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में रिफर कर दिया गया है.- सुखनंदन सिंह राठौड़, एएसपी भिलाई

जांच में जुटी पुलिस:पुलिस की मानें तो आरोपी का अपने ससुर से संबंध अच्छे नहीं थे. पिछले कुछ साल से दामाद के साथ ससुर की तल्खी चल रही थी. इसी दौरान दामाद गुरुवार को अपनी बेटी को लेने ससुराल आया था, जिसके बाद ससुर और दामाद के बीच जमकर बहस हुई और इसी बीच दामाद ने ससुर पर हमला कर दिया. हमले में ससुर ओम प्रकाश बुरी तरह घायल हो गया. इसकी सूचना सुपेला पुलिस को दी गई. सुपेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल ओम प्रकाश को सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

जांजगीर चांपा में कार के लिए मर्डर, आरोपी ऐसे पहुंचे सलाखों के पीछे - Driver Murdered In Janjgir Champa
धमतरी जिला अदालत से हत्या का आरोपी फरार, जानिए कैसे दिया पुलिस को चकमा - Dhamtari District Court
बेमेतरा में जमीन में गड़ा था महिला का शव, मृतका का पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस - Woman Murdered In Bemetara
Last Updated : Apr 25, 2024, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details