उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता का दाह संस्कार करने पहुंचा बेटा गंगा में डूबा, परिवार में मचा कोहराम - Kanpur news - KANPUR NEWS

सोचिए उस परिवार के सदस्यों पर आखिर क्या बीत रही होगी, जिन्हें यह पता लगा होगा कि पिता का दाह संस्कार करने गंगा घाट पर पहुंचा बेटा गंगा में डूब गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 8:06 PM IST

कानपुर:जिले के अरौल से सोमवार को दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, अरौल के अंकिन घाट पर पिता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने आया बेटा भी गंगा में डूब गया. उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों के जरिए तलाश कराई जा रही है. इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है.

पैर फिसला और बहा ले गईं गंगा की लहरें

बता दें कि अरौला थाना के कोठीघाट पर विनय कुमार (30) अपने दो भाइयों विजय और अंशुमान के साथ सोमवार को पिता सतीश सिंह का दाह संस्कार करने पहुंचा था. इस दौरान वह गंगा में स्नान के लिए गया, मगर काफी देर तक नहीं लौटा. विनय के भाई विजय व अंशुमान ने पुलिस को बताया कि विनय का पैर फिसल गया और वह डूब गया.

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश शुरू करवाई. इसके बाद घंटों तक गोताखोर गंगा में शव ढूंढते रहे, मगर उन्हें विनय का कहीं पता नहीं चला. वहीं, जब यह जानकारी विनय के परिजनों को मिली तो, उनका रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने कहा कि मानो उनके सिर आफत का पहाड़ टूट पड़ा हो.

2022 में हुई थीविनय की शादी

एसीपी अजय त्रिवेदी ने बताया कि गंगा में विजय और अंशुमान भी डूब गए थे, मगर, उन्हें गोताखोरों ने बचा लिया. हालांकि, दुर्भाग्य रहा कि विनय का कुछ पता ही नहीं लग सका. एसीपी ने बताया कि विनय की शादी 2022 में हुई थी और उसके एक पांच माह की बेटी भी है.

ये भी पढ़ें: यमुना नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबकर मौत, एक की हालत गंभीर - Fatehpur News

ये भी पढ़ें: मंदिर के पास बने तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत; बिना बताए घर से निकले थे - Three Children Died By Drowning

ABOUT THE AUTHOR

...view details