नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतदान 25 मई को छठे चरण में होना है. ऐसे में तमाम प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में जुटे हुए हैं और अपना नामांकन दर्ज करवा रहे हैं. शनिवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती नामांकन कर रहे हैं. नामांकन के लिए वो परिवार के साथ निकले. परिवार के साथ-साथ भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उनके साथ मौजूद रहे.
सोमनाथ भारती ने सबसे पहले मालवीय नगर के प्रसिद्ध मंदिर भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना करके भगवान का आशीर्वाद लिया. परंपरागत तरीके से लक्ष्मी नारायण मंदिर में सोमनाथ भारती अपनी पत्नी,बेटे और बेटी के साथ पूजा करने पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने भगवान के सामने सोमनाथ भारती की पूजा कराई. इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक भी उनके साथ थे. घर से निकलने के बाद सोमनाथ भारती की रैली में काफी संख्या में उनके समर्थक बाइक और गाड़ी पर थे. रास्ते भर सोमनाथ भारती ने लोगों का अभिवादन किया.