सोमनाथ भारती ने एलजी पर राजनीति करने का लगाया आरोप नई दिल्ली:देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का सितम जारी है. राजधानी दिल्ली में भी अप्रैल के शुरुआत से ही तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दोपहर के वक्त तेज गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. जैसे ही गर्मी की शुरुआत होती है, दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिलती है.
अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली में पानी के झगड़े को लेकर एक नाबालिग ने महिला की हत्या कर दी थी. महिला की मौत के बाद राजधानी में सियासत तेज हो गई थी. आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. वहीं, अब दिल्ली में पानी संकट को लेकर जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने एलजी वीके सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाया है.
सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली वासियों को पानी की पूर्ति के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी है. एलजी अड़चन डाल रहे हैं. अपनी मर्यादा भूल कर राजनीति करने पर उतारू हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए की है, उनको बल दिया जाए. जनता की तकलीफों से राजनीति करना बहुत ही गलत बात है. एलजी को सरकार के द्वारा बनाई गई योजनाओं पर कार्य करना चाहिए.
भगवान राम के आदेश से टिकट मिला: देश भर में तमाम राजनीतिक दल के नेता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में नेता मतदाताओं को रुझान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अपनी जीत के लिए आज कई नेताओं ने मंदिर में जाकर भगवान से मनोकामनाएं मांगी. इसी क्रम में दिल्ली की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने भी कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित शनि मंदिर में जाकर मत्था टेका और भगवान से मनोकामनाएं मांगी. बता दें, आज चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन है. इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. महानवमी पर कन्या पूजन के बाद नवरात्रि व्रत का पारण होता है. प्राचीन समय से ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था.