उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओपी राजभर कभी बने शोले के 'गब्बर सिंह' तो कभी 'दोमुंहा सांप'...पढ़िए हैरान कर देने वाले बयान - op rajbhar gabbar singh

ओपी राजभर का गब्बर सिंह समझ लो वाला बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच उनके पुराने बयानों को लेकर भी चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 1:06 PM IST

लखनऊः मंत्री बनते ही ओपी राजभर का एक बयान फिर चर्चा में आ गया है. कल एक कार्यक्रम के दौरान ओपी राजभर ने कहा था कि मैं कहता हूं किसी थाने पर जाओ, लेकिन सफेद गमछा मत लगाओ. हमारा पीला गमछा लगाओ. तुम्हारी शक्ल में दरोगा को राजभर दिखेगा. बता देना कि मंत्री जी ने भेजा है. दरोगा, DM, SP में पावर नहीं है कि फोन लगाकर पूछे कि मंत्री ने लोगों को भेजा है या नहीं. शोले में एक गब्बर सिंह था, तो मुझे भी गब्बर समझ लो. उनके इस बयान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या मंत्री बनते ही ओपी राजभर के तेवर बदल गए हैं. जब ओपी राजभर के बयान पर चर्चा हो रही है तो चलिए जानते हैं ऐसे ही उनके कुछ पिछले चर्चा में रहे बयान.

1. 'मंत्री बनते ही राजभर की हुंकार- मैं गब्बर हूं, पीला गमछा डाल थाने में जाओ और मेरा नाम बताओ; एसपी-डीएम के पास भी मेरे जितनी पॉवर नहीं'-पढ़िए विस्तृत

2. मंत्री नहीं बनाने पर राजभर का फिर छलका दर्द, कहा- जब तक राजपाट नहीं मिलता तब तक नहीं मनाऊंगा होली,पढ़िए विस्तृत

3. सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने खुद को बताया दोमुंहा सांप, जानिए क्या हैं इसके मायने, कहीं मंत्री पद इसकी वजह तो नहीं,पढ़िए विस्तृत

4. OP Rajbhar Statement: ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल को बताया दलबदलू, समाजवादी पार्टी दगा कारतूस,पढ़िए विस्तृत

5. ओपी राजभर बोले, राहुल गांधी और हेमा मालिनी चुनावी किसान, अखिलेश समाजवादी गुंडे,पढ़िए विस्तृत

6. 'जिसे लग गई AC की हवा, वह नहीं निकलता बाहर', ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर निशाना,पढ़िए विस्तृत

7. ओपी राजभर का अखिलेश की योग्यता पर कटाक्ष, बोले, बाप बाप होता है और बेटा बेटा,पढ़िए विस्तृत

8. 'बस्ती में बोले ओपी राजभर, लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की मेरी अभी हैसियत नहीं',पढ़िए विस्तृत

9. 'Swami Prasad Maurya ने रामचरितमानस के सहारे बेटी को बनाया सांसद, अब चर्चा में रहने के लिए दे रहे उल्टे-सीधे बयान',पढ़िए विस्तृत

10. ओपी राजभर बोले- अखिलेश अपनी भाभी और चाचा को नहीं संभाल पाए, तो हमें क्या संभालेंगे,पढ़िए विस्तृत

ये भी पढ़ें: राजनीति में महिलाओं का दम; यूपी ने संसद में भेजीं सबसे ज्यादा महिलाएं, क्या इस बार बनेगा नया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ेंः LIVE: महाशिवरात्रि पर दूल्हा बने बाबा विश्वनाथ, काशी में विवाह उत्सव की धूम, कीजिए LIVE दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details