नई दिल्ली:देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. यह दिन भाई बहन के अटूट प्रेम की एक मिसाल है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उनको उपहार और जीवनभर रक्षा करने का वचन देते हैं. वहीं, कई ऐसे नन्हे भाई-बहन हैं, जिनका आज के दिन उनको भाई या बहन मिले हैं. तिलक नगर के माता गुजरी देवी अस्पताल में भर्ती कुछ माता ने बताया कि आज उनके घर बेटी आई है. उनका परिवार पूरा हुआ है. किसी को बेटा हुआ है तो किसी को बेटी. सभी बड़े खुश है. परिवार के सभी लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही मिठाइयां भी बांट रहे हैं.
अस्पताल में रक्षाबंधन का त्योहार: ETV Bharat ने अस्पताल में भर्ती कुछ मांओं से जाना कि इस बार वह अपने बच्चों को किस तरह रक्षाबंधन बनवाएंगी. सुनीता कश्यप ने बताया कि उनकी एक 7 साल की बेटी है. अब उनके घर में बेटे ने जन्म लिया है. वह बहुत खुश है. अभी अस्पताल में हैं. इस वजह से रक्षाबंधन का त्योहार नहीं माना पा रहे हैं, लेकिन कोशिश रहेगी कि अपनी बेटी को यहां बुलाकर राखी बंधवाऊं. जब दोनों भाई-बहन रक्षाबंधन बांधेंगे तो देख कर काफी खुशी होगी.
अस्पताल में अपनी नन्ही बेटी के साथ बैठी अंजू ने बताया कि उनका 6 साल का बेटा है. अब उनके परिवार में एक बेटी आई है. वह खुश है कि उनके बेटे को बहन मिल गई है, लेकिन उनका बेटा अस्पताल में आने से डर रहा है. उसको सुई और दवाइयों से डर लगता है. शाम को घर जाने के बाद पूरा परिवार साथ मिलकर रक्षाबंधन मनाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब उनके बेटे की कलाई पर रखी बंधेगी. वह बेहद खुशनुमा पल होगा. उसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है.