जींद:गांव किशनपुरा में एक सप्ताह पहले मैकेनिक के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. सोमवार को सदर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. पुलिस आरोपी से हत्या से संबंधित तथ्यों को जुटा रही है.
बर्फ तोड़ने वाले सुए से की गई हत्या : शहर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि गांव किशनपुरा निवासी मिस्त्री विनोद की 6 जनवरी की शाम को गांव में बैंक के सामने बेरहमी से बर्फ तोड़ने वाले सुए घोंप कर हत्या कर दी गई थी. आरोपी मृतक को बाइक ठीक कराने के बहाने घर से बुला कर लाए थे. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.