हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में मैकेनिक की ब्लाइंड हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, 5 आरोपी गिरफ्तार, बर्फ के सुए से किया था मर्डर - JIND BLIND MURDER

जींद में मैकेनिक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jind blind murder
ब्लाइंड हत्याकांड की गुत्थी सुलझी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 10:59 PM IST

जींद:गांव किशनपुरा में एक सप्ताह पहले मैकेनिक के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. सोमवार को सदर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. पुलिस आरोपी से हत्या से संबंधित तथ्यों को जुटा रही है.

बर्फ तोड़ने वाले सुए से की गई हत्या : शहर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि गांव किशनपुरा निवासी मिस्त्री विनोद की 6 जनवरी की शाम को गांव में बैंक के सामने बेरहमी से बर्फ तोड़ने वाले सुए घोंप कर हत्या कर दी गई थी. आरोपी मृतक को बाइक ठीक कराने के बहाने घर से बुला कर लाए थे. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार : पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और फिर भिवानी रोड निवासी आनंद उर्फ डॉक्टर, राजा की कोठी के निकट रहने वाले अजीत, दयाल बाग कालोनी हांसी निवासी दीपक उर्फ बंटी, गांव कालीरामण निवासी सचिन, गांव सिसाय निवासी सुनील उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया.

भांजे ने मामा का लिया बदला : उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक विनोद ने लगभग बीस दिन पहले आरोपी सुनील उर्फ बच्ची के मामा पर हमला कर घायल कर दिया था. हालांकि पंचायती स्तर पर समझौता हो गया था. सुनील उर्फ बच्ची को मामा पर हमला करने की बात खटक रही थी, जिसके चलते सुनील ने दोस्तों संग मिलकर हत्या की योजना बनाई और फिर उनके साथ हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.

इसे भी पढ़ें :गुरुग्राम में दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details