फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में फरवरी महीने में हुई नर्स की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जांच करते हुए पड़ोस के गांव के एक फौजी को अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि नर्स फौजी की गर्लफ्रेंड थी और फौजी पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. इसके बाद गुस्से में फौजी ने चुन्नी और चार्जर के तार से गला घोंटते हुए उसकी हत्या कर डाली. इसके बाद डेड बॉडी को बोरी में डालकर घग्घर नदी में फेंक दिया गया. बाद में रतिया क्षेत्र से नर्स की डेड बॉडी रिकवर की गई.
नर्स के तौर पर काम करती थी :बताया जा रहा है कि नर्स के कत्ल की ये वारदात 4 से 5 फरवरी की है. DSP संजय बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी को युवती की लाश मिली थी. पुलिस ने जांच की तो हत्या का मामला सामने आया. बाद में टोहाना के एक परिवार ने युवती की उनकी बेटी के तौर पर शिनाख्त की. उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी वहां के एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर काम करती थी. 4 फरवरी को उनकी बेटी घर से ये कहकर निकली थी कि उसकी 24 घंटे की ड्यूटी है. लेकिन 5 फरवरी को वो वापस नहीं लौटी तो परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी का केस दर्ज करवा दिया गया. बाद में डेड बॉडी मिलने पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया.
शादी के लिए दबाव बनाने पर हत्या :पुलिस को तफ्तीश में पता चला कि पास के ही गांव जाबतेवाला का एक फौजी रामफल युवती के संपर्क में था. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने खुलासा करते हुए बताया कि वो शादीशुदा है और उसकी युवती से स्कूल टाइम से दोस्ती थी. युवती उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसके बाद उसने युवती को फिल्म देखने के बहाने से बुलाया और रास्ते में चार्जर और चुन्नी का इस्तेमाल करते हुए गला घोंटकर उसकी हत्या कर डाली. इसके बाद उसने लाश को बोरे में डालकर नदी में फेंक दिया. घटना के दौरान आरोपी फौजी के साथ एक शख्स भी मौजूद था जिसको पुलिस हिरासत में लेगी. वहीं मामले में कुछ और आरोपी भी हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी.