राजस्थान

rajasthan

SI भर्ती पेपर लीक : फरार आरोपी के घर SOG ने दी दबिश, लटका मिला ताला - SOG raid

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 28, 2024, 3:18 PM IST

SI Paper Leak Case, एसओजी की टीम ने दौसा में एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले के आरोपी रिंकू शर्मा के घर पर दबिश दी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला. पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम पिछले काफी समय से आरोपी रिंकू शर्मा की तलाश में जुटी हुई है.

एसआई भर्ती पेपर लीक मामला
एसआई भर्ती पेपर लीक मामला (ETV Bharat Dausa)

दौसा. पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी रिंकू शर्मा के दौसा स्थित घर पर शुक्रवार को एसओजी की टीम ने दबिश दी, लेकिन आरोपी के घर पर एसओजी को ताला लटका मिला. घर पर कुछ किराएदार मिले, जिनसे एसओजी की टीम ने आरोपी के बारे में पूछताछ की.

बता दें कि पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम पिछले काफी समय से आरोपी रिंकू शर्मा की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन आरोपी रिंकू शर्मा एसओजी की कार्रवाई की भनक लगते ही भूमिगत हो जाता है. ऐसे में एसओजी को हर बार खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ता है.

लवकुश नगर कॉलोनी में दी दबिश :एसओजी के एडिशनल एसपी नरेंद्र मीना ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को टीम के साथ पेपर लीक के आरोपी रिंकू शर्मा के दौसा में स्थित लवकुश नगर कॉलोनी में घर पर दबिश दी, लेकिन मौके पर आरोपी के घर ताला लटका हुआ मिला. कुछ किराएदार महिलाएं मिली, जिनसे पूछताछ की गई, लेकिन उनसे आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें-SI भर्ती पेपर लीक मामले के आरोपियों को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने कही ये बात - SI Paper Leak Case

आरोपी पर 50 हजार का इनाम :एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले के आरोपी रिंकू शर्मा के उपर एसओजी ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. लेकिन लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी अभी भी एसओजी की पकड़ से बाहर है.

वहीं, इसी मामले में दौसा जिले का ही निवासी फरार आरोपी स्वरूप मीना भी अभी तक एसओजी की पकड़ से बाहर है. एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में दौसा जिले के रिंकू शर्मा और स्वरूप मीणा आरोपी हैं. दोनों आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके पटवारी हर्षवर्धन की गैंग में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details