जोधपुर :आईजी की साइक्लोनर टीम और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीटीआई, वनपाल, एईएन, सीएचओ की परीक्षा के पेपर लीक कर नकल करवाने और फर्जी डिग्रियां बांटने वाले मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
आईजी विकास कुमार ने बताया कि लूणी निवासी दीपक विश्नोई पुत्र बाबूलाल और पाली के रोहट निवासी मनोहर पुत्र पुनराम को मंगलवार को पुलिस ने पकड़ा है. इसमें दीपक को रामड़ावास और मनोहर को डूंगरपुर से पकड़ा है. इस दौरान एसओजी के एएसपी मनराज मीणा भी साथ रहे. दीपक पर 25 हजार का इनाम घोषित है. दीपक खुद 2014 में ब्लूटूथ से नकल कर जेल प्रहरी बना था. इसके लिए उसने डेढ़ लाख रुपए खर्च किए थे और बीकानेर में ब्लूटूथ डिवाइस ली थी. 2020 में वह 15 लाख रुपए खर्च कर पीटीआई बना. इसके लिए उसने पूर्वी राजस्थान के एक कुख्यात से संपर्क किया था. बाद में उसके लिए काम करने लगा.
आईजी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन "डेंप लैंप" चलाया गया. पड़ताल में पता चला कि दीपक रामड़ावास गांव में छुपा हुआ है. गांव के कुछ लोगों ने सार्वजनिक रूप से कहा कि हमारे यहां पुलिस नहीं आ सकती, हमने कई लोगों को पनाह दी है. जब दीपक के गांव में होने का पुख्ता हो गया तो सुबह एसओजी और साइक्लोन टीम ने गांव में दबिश दी. इस दौरान दीपक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. उसका सहयोगी मनोहर अपनी बुआ के घर डूंगरपुर में छुपा हुआ था. मनोहर दीपक के लेनदेन में आने वाली राशि को मैनेज करता था.