राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी कटारा के एसआई भर्ती पेपर लीक से जुड़े तार, एसओजी ने किया गिरफ्तार - SI recruitment paper leak - SI RECRUITMENT PAPER LEAK

एसओजी ने आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा को एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा एसआई भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू पैनल में भी शामिल था. जिस पैनल ने रामूराम राईका कि बेटी शोभा का इंटरव्यू लिया था.

SI recruitment paper leak
बाबूलाल कटारा को SOG ने प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट किया (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 8:40 PM IST

जयपुर : राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब एसओजी ने राजस्थान लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया है. उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में वह पहले से जेल में था. उसकी एसआई भर्ती पेपर लीक में भूमिका सामने आने पर एसओजी ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. अब उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी ने आरपीएससी के सदस्य रहे रामूराम राईका को रविवार को गिरफ्तार किया था.

आगामी दिनों में बड़े खुलासे करेगी एसओजी :एसओजी के एडीजी वीके सिंह का कहना है की आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा को एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है. उससे गहनता से पूछताछ जारी है. वहीं, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने रविवार को आरपीएससी के सदस्य रहे रामूराम राईका को गिरफ्तार किया है. इससे पहले एसओजी रामूराम राईका के बेटे और बेटी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक एसओजी 68 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 42 ट्रेनी एसआई हैं, जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े 26 माफिया को एसओजी सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. इनमें दो आरपीएससी के पूर्व सदस्य भी शामिल हैं, जो एसआई भर्ती परीक्षा के समय आरपीएससी के सदस्य के पद पर तैनात थे.

इसे भी पढ़ें-एसआई भर्ती पेपर लीक: एसओजी ने 67 आरोपी दबोचे, 60 से ज्यादा लोग अभी भी राडार पर - SI recruitment paper leak case

परीक्षा के समय कटारा-राईका थे आरपीएससी सदस्य :एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 13-15 सितंबर 2021 को हुआ था. उस समय बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका दोनों आरपीएससी के सदस्य थे. शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले का खुलासा करते हुए एसओजी ने पहले बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया था. एसओजी की पड़ताल में सामने आया था कि बाबूलाल कटारा ने ही शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर माफिया अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को दिया था. वह तभी से जेल में है. अब उसके तार एसआई भर्ती परीक्षा से भी जुड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में सभी की नजर एसओजी के नए खुलासे पर है.

राईका को छह दिन पहले मिल गया था पेपर :एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरपीएससी के सदस्य रामूराम राईका ने अपनी बेटी शोभा और बेटे देवेश को हाथ से लिखा हुआ पेपर दिया था. पड़ताल में सामने आया है कि राईका को एसआई भर्ती का पेपर परीक्ष से छह दिन पहले ही मिल गया था. हालांकि, उसे किसने पेपर दिया था. इसका एसओजी ने अभी खुलासा नहीं किया है.

शोभा राईका के इंटरव्यू पैनल में शामिल था कटारा :शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पकड़े जाने से पहले आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा एसआई भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू पैनल में भी शामिल था. जिस पैनल ने रामूराम राईका कि बेटी शोभा का इंटरव्यू लिया था. उसमें बाबूलाल कटारा भी शामिल था. अब एसओजी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details