कवर्धा: कबीरधाम जिले में 90 समितियों के 108 सोसायटियों में धान खरीदी चल रही है. धान खरीदी के पहले दिन सोसायटी में आए किसानों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. स्वागत सत्कार के बाद धान खरीदी का आगाज हुआ. जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में बायोमिट्रिक डिवाइस के जरिये धान की की खरीदी की जा रही है. किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है.
108 खरीदी केंद्र बनाए गए: कवर्धा में किसानों से धान खरीदी के लिए जिला प्रशासन ने 108 खरीदी केंद्र बनाए हैं. 90 समितियों के 108 खरीदी केंद्रों पर 7 हजार 280 नये पंजीकृत किसानों समेत 1 लाख 24 हजार 787 किसानों से धान की खरीदी की जाएगी. किसानों ने 1 लाख 24 हजार 411 हेक्टेयर रकबे का समर्थन मूल्य में धान बेचने का पंजीयन कराया है. तय नियमों के तहत किसानों से धान की खरीदी हो सके इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. खरीदी में किसी तरह की कोई दिक्कत किसानों को नहीं आए इसके लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. अवैध धान परिवहन पर भी निगरानी रखी जा रही है.