दुर्ग : राजधानी रायपुर से दुर्ग भिलाई शहर को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाने की मांग की जा रही है. समाजसेवी मुकेश तिवारी कुम्हारी टोल प्लाजा के पास ही सत्याग्रह पर बैठ गए हैं. समाजसेवी मुकेश तिवारी ने निर्माता कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
समाजसेवी ने शुरू किया सत्याग्रह :समाजसेवी मुकेश तिवारी ने बताया, "टाटीबंध रायपुर से लेकर नेहरू नगर भिलाई तक बनाए गए फोरलेन मार्ग का निर्माण बीओटी पद्धति पर किया गया था. तब कुम्हारी और नेहरू नगर भिलाई में टोल वसूली के लिए दो टोल नाके बनाए गए थे. वर्तमान में नेहरू नगर का टोल नाका तो हटा दिया गया है, लेकिन कुम्हारी में वाहन चालकों से टोल वसूली अभी भी जारी है. जबकि उक्त मार्ग के निर्माण को लगभग 20 साल पूर्ण हो चुके हैं."