नई दिल्ली/नोएडा:किसी भी शख्स के जीवन मेंशादी बहुत महत्वपूर्ण होती है, चाहे वह महिला हो या पुरुष. आज जहां शादियों में लोग जहां लाख-लाख रुपये के शादी के जोड़े और डिजाइनर कपड़े पहनने लगे हैं. वहीं, समाज का एक ऐसा तबका भी है, जिसके लिए यह सब खरीद पाना संभव नहीं. ऐसे ही लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे हैं नोएडा के समाजसेवी अनूप खन्ना, जो बड़ी अनूठी तरह लोगों को शादी के जोड़े उपलब्ध कराते हैं.
कपड़े लेने के लिए करना पड़ता है ये काम: दरअसल, अनूप खन्ना लाखों रुपए के महंगे कपड़े, जरूरतमंद लोगों को महज 10 रुपये और आईडी प्रूफ देकर उपलब्ध कराते हैं. बस उनका कहना है कि कपड़े ड्राई क्लीन कराके वापस किए जाएं. इस तरह वो करीब 25 से 30 शादियों के लिए कपड़े दे चुके हैं. इससे जरूरतमंद लोगों का शौक भी पूरा हो जाता है और उन्हें पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ते.
लोग करते हैं मदद:उन्होंने बताया कि अक्सर लोग अपनी शादी के समय महंगे कपड़े खरीद लेते हैं, लेकिन उसे ज्यादा पहनते नहीं. ऐसे कई लोग हमें स्वेच्छा से अपने कपड़े दे जाते हैं, ताकि वे किसी दूसरे के काम आ सकें. हम उन्हें ड्राई क्लीन कराकर फिर दूसरों के लिए उपलब्ध करा देते हैं. हमारे यहां से लिए हुए कपड़े को लोग ऑल्टर करा कर अपने साइज का भी करा सकते हैं.