हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को लेकर फिर कंगना रनौत ने दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स, लगाई 'क्वीन' की क्लास! - Kangana Ranaut on Farmer Protest - KANGANA RANAUT ON FARMER PROTEST

BJP MP Kangana Ranaut gave a controversial statement on farmers movement: एक बार फिर से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर कंगना रनौत पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और कंगना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

कंगना रनौत सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 1:28 PM IST

शिमला: बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर से विवादों में आ गई है. दरअसल, एक इंटरव्यू में कंगना बांग्लादेश हिंसा पर बात करते-करते किसान आंदोलन पर पहुंच गईं और किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दे दिया. कंगना ने कहा कि बांग्लादेश जैसी स्थिति देश में भी हो सकती थी, जिस तरह से किसान आंदोलन में लाशें लटकी और रेप हो रहे थे. जिसके बाद उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर विवादित टिप्पणी करने पर कंगना की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर क्लास लगाई है. वहीं, कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने कंगना पर जमकर प्रहार किया है.

बता दें कि एक निजी मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा, "जैसा बांग्लादेश में हुआ, वैसा यहां भी (भारत) में भी होते देर नहीं लगती, अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व अगर इतना सशक्त नहीं होता. यहां पर जो किसान आंदोलन हुए, वहां पर लाशें लटकी थी, वहां पर रेप हो रहे थे और जब किसानों की हितकारी बिल को वापस लिया गया था, तब पूरा देश चौक गया था. वो किसान आज भी वहां बैठे हुए हैं. उन्होंने कभी सोचा ही नहीं कि बिल वापस होगा. ये बड़ी लंबी प्लानिंग थी, जैसे बांग्लादेश में हुआ. इस तरह की षड्यंत्र के पीछे चीन और अमेरिका जैसी विदेशी ताकतें हैं, जो यहां काम कर रही है".

वहीं, कंगना रनौत का इंटरव्यू वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक्स सोशल मीडिया एक यूजर्स ने लिखा, "कंगना रनौत द्वारा किसानों के खिलाफ की गई टिप्पणी घोर अपमानजनक और भड़काऊ है. शांतिपूर्ण किसान आंदोलन को अराजकता बताना न सिर्फ लोकतंत्र का अपमान है, बल्कि सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने की चाल भी है. किसानों के संघर्ष को बदनाम करने की साजिश नाकाम होगी".

दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, "थप्पड़ पड़ने पर बुरा लगा था...लेकिन इनकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ, ये फिल्मी लोग हैं. खुद अपनी फिल्म को प्रमोट करने इंदिरा गांधी बनी बैठी हैं. मूर्ख बनाना कोई इनसे सीखे".

वहीं, ध्रुव राठी पैरोडी नामक एक्स सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना पर जमकर निशाना साधा गया है. पोस्ट में लिखा है, "अभी थप्पड़ का निशान गया नहीं फिर वही बात कह गई. अब फिर कोई बेटी उठ खड़ी हुई तो दोनों गाल पर थप्पड़ जड़ कर जाएगी. कंगना रनौत तेरी हरकत हर बार थप्पड़ खाने वाली ही होती है. अब इस पर भाजपाई क्या बोलेंगे? प्रधानमंत्री जी क्या कहना है आपको इस पर"

ये भी पढ़ें:"जो बांग्लादेश में हुआ, वो भारत में भी होते देर नहीं लगती, किसान आंदोलन के समय लटकी थी लाशें और हो रहे थे रेप"

ABOUT THE AUTHOR

...view details