कुचामनसिटी:सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत शनिवार को मकराना दौरे पर रहे. उन्होंने बोरावड़ रोड पर पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया के छोटे भाई स्वर्गीय प्रेम प्रकाश मुरावतिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केवल लोगों को भड़काने का काम किया. उस सरकार ने पिछले 5 साल में धरातल पर कुछ नहीं किया.
इस दौरान मंत्री मीडिया से भी मुखातिब हुए और कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिले. इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार का निरंतर प्रयास है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याण योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा. जो कल्याणकारी कार्य पिछली सरकार ने किया है, उनको भी निरतंर आगे बढ़ाते रहेंगे.