शिमला:पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. राजधानी शिमला में बारिश हो रही है जबकि कुफरी और नारकंडा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. कुफरी में ओलावृष्टि के बाद बर्फ के फाहे गिरने लगे हैं.
वहीं, सड़क पर ओले जमा होने से फिसलन भी बढ़ गई है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति किन्नौर चंबा और कुल्लू की चोटियों पर भी बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया था.
कुफरी और नारकंडा में शुरू हुई बर्फबारी (ETV Bharat) बारिश और बर्फबारी होने से शिमला में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिन मौसम साफ होने के चलते शिमला में तापमान में काफी उछाल आया था जिससे कई सालों के रिकॉर्ड टूट गए हैं. मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा "सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. प्रदेश में आगामी 24 घंटों तक मौसम खराब बना रहेगा. 7 जनवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है."
10 जनवरी से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग शिमला के मुताबिक 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते 10 जनवरी को प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है जबकि 11 जनवरी को प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा 6 और 7 जनवरी को प्रदेश में कुछ जगहों पर शीतलहर का कहर जारी रहेगा. 7, 8 और 9 जनवरी को हिमाचल के निचले और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान प्रदेश में कड़ाके की ठंड रहेगी.