उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफेद बर्फ की चादर से ढके चारों धाम, सोशल मीडिया पर छाये वीडियो, तस्वीरों ने मन मोहा - SNOWFALL IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक सफेद चादर से ढकी पहाड़ियां

SNOWFALL IN UTTARAKHAND
सफेद बर्फ की चादर से ढके चारों धाम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 7:08 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते रोज से ही उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड में सीजन की बर्फबारी के बाद व्यापारियों, पर्यटकों के चेहरे खिल गये हैं. बर्फबारी के बाद ही सोशल मीडिया पर उत्तराखंड का बज़ बना हुआ है. बीते रोज से ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स के साथ दूसरी प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड में बर्फबारी के वीडियो खूब तैर रहे हैं. उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में बर्फबारी के बाद कैद नजारों को टूरिस्ट जमकर शेयर कर रहे हैं. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

सोशल मीडिया के जरिये उत्तराखंड की बर्फबारी का मजा देश के दूसरे कोनों में भी लिया जा रहा है. लोग सोशल मीडिया साइट्स पर केदारनाथ, बदरीनाथ, मसूरी, औली, चमोली, पिथौरागढ़ में हुई बर्फबारी के वीडियोज के न केवल शेयर कर रहे हैं बल्कि इन शानदार शॉट्स पर रील्स भी बना रहे हैं. जिसके कारण सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की बर्फबारी का बज बना हुआ है. स्क्रॉल में हर दूसरा वीडियो बर्फबारी के सुकून का एहसास करा रहा है.

धामों में बर्फबारी के फोटो (ETV BHARAT)

वीडियोज के अलावा बर्फबारी की तस्वीरें भी लोगों का मन मोह रही हैं. बर्फबारी के बाद चारों धाम सफेद चादर से ढक गये हैं. शीतकाल में यहां रहने वाले लोगों ने धामों में बर्फबारी की तस्वीरें कैद की है. ये शानदार तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. धामों में रविरवार से ही बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री धामों की सुंदरता में चार चांद लग गये हैं. इसकी खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं, बदरीनाथ और केदारनाथ की तस्वीर भी वायरल है.

उत्तराखंड में बर्फबारी (ETV BHARAT)

पढ़ें-ये तस्वीरें देख कह उठेंगे WOW! बर्फबारी के बीच सामने आई केदारनाथ की शानदार तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details