हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अगस्त माह में लाहौल की चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में बढ़ी ठंड - Snowfall in Himachal

Snowfall in Lahaul Valley: हिमाचल में मौसम विभाग बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. लाहौल घाटी की पहाड़ियों पर आज सुबह बर्फबारी हुई, जिससे घाटी की चोटियां चांदी सी चमक उठी. वहीं, बर्फबारी से तापमान में भी कमी आई है और घाटी में ठंड बढ़ गई है.

Snowfall in Lahaul Valley
लाहौल घाटी में बर्फबारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 1:59 PM IST

बर्फ की चादर से ढकी लाहौल घाटी की चोटियां (ETV Bharat)

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की चोटियों पर बुधवार सुबह बर्फबारी हुई है. जिसके चलते अब घाटी की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. वहीं, चोटियों पर बर्फबारी होने के बाद अब लाहौल घाटी के मौसम में ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बर्फबारी होने के आसार जताए हैं.

पर्यटन कारोबार में आएगी तेजी

वहीं, बर्फबारी होने से अब घाटी के मंद पड़े पर्यटन कारोबार में भी तेजी आएगी. जिससे यहां स्थानीय लोगों को भी काफी फायदा होगा. इन दिनों घाटी में पर्यटन कारोबार भी ना के बराबर है, लेकिन अगर लाहौल घाटी में बर्फबारी ऐसे ही होती है तो बर्फ का मजा लेने के लिए बाहरी राज्यों से सैलानी घाटी का रुख करेंगे. जिससे यहां पर पर्यटन कारोबारियों को भी काफी फायदा होगा.

घाटी में पहुंची बाहरी राज्य के व्यापारी

सितंबर महीने से ही लाहौल घाटी में बर्फ गिरने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में अब घाटी के किसान भी कृषि सीजन को जल्द से पूरा करने में जुट गए हैं. लाहौल घाटी में इन दिनों गोभी, मटर व आलू की फसल निकाली जा रही है और इन फसलों को खरीदने के लिए बाहरी राज्यों से भी व्यापारी घाटी के विभिन्न इलाकों में डेरा डाले हुए हैं.

घाटी के किसान किशनलाल, मोहन सिंह, कुंदन शर्मा, अंगरूप का कहना है, "अब चोटियों पर बर्फबारी होने से सुबह और शाम लाहौल घाटी में ठंड बढ़ गई है और लोग गर्म कपड़े पहनने के लिए भी मजबूर हो गए हैं. सितंबर माह के बाद घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है. ऐसे में अब लोग यहां पर कृषि सीजन को पूरा करने में जुटे हुए हैं. बर्फबारी से पर्यटन व्यापार बढ़ने के भी आसार हैं."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रदेशभर में 126 सड़कें बंद

Last Updated : Aug 28, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details