हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Snowfall In Dharamshala Himachal: धर्मशाला में बर्फबारी देखने पहुंच रहे टूरिस्ट, कारोबारी खुश - Himachal Pradesh News

Snowfall In Dharamshala Himachal: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के आसपास के इलाकों में जैसे ही बर्फबारी की सूचना पर्यटकों को लगी वो उसे देखने के लिए पहुंचने लगे. इसी बीच टूरिस्ट डल लेक तक ही पर्यटक पहुंच पाए, जबकि आगे नड्डी नहीं जा पाए, क्योंकि... पढ़ें पूरी खबर...

Snowfall In Dharamshala Himachal
धर्मशाला में बर्फबारी देखने पहुंच रहे टूरिस्ट

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 5:03 PM IST

धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज, नड्डी, डल लेक, भागसूनाग में बारिश के साथ भारी हिमपात दर्ज किया गया है. जिला कांगड़ा में घूमने आए पर्यटकों ने पिछले कल से जारी हिमपात की सूचना पर गुरुवार सुबह ही मैक्लोडगंज का रुख कर दिया था. हालांकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बर्फबारी देखने को मिलेगी, लेकिन जैसे ही पर्यटक मैक्लोडगंज, नड्डी, डल लेक और भागसूनाग पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दोपहर करीब एक बजे तक पर्यटक डल लेक तक ही स्नोफॉल का दीदार कर पाए, क्योंकि नड्डी जाते समय वाहन स्किड हो रहे थे. ऐसे में पर्यटकों ने आगे जाने का जोखिम नहीं उठाया. मैक्लोडगंज व आसपास के क्षेत्रों में भारी हिमपात से अब पर्यटन कारोबार में उछाल आने की पूरी संभावना है. मैक्लोडगंज की बात करें तो होटलियर्स का मानना है कि यहां पर करीब 3 साल बाद बर्फबारी हुई है. बारिश और बर्फबारी ने ड्राईस्पेल से भी निजात दिलाई है.

मैक्लोडगंज, नड्डी, डल लेक, भागसूनाग में बारिश के साथ भारी हिमपात दर्ज

'पहली बार देखा स्नोफॉल':ऊना से आए पुनीत का कहना है कि नड्डी में ताजा हिमपात होने से ठंड काफी बढ़ गई है. पिछले दो माह से प्रदेश में बारिश नहीं हुई थी, भगवान की कृपा से बारिश व बर्फबारी हुई है. बारिश बागवानों, किसानों के लिए राहत लेकर आई है. पहली बार हिमपात देख रहे हैं.

बारिश और बर्फबारी ने ड्राईस्पेल से भी निजात दिलाई है.

'बारिश देखे हो गया था अरसा': धर्मशाला के संदीप का कहना है कि बारिश देखे काफी अरसा हो गया था, अब बारिश व बर्फबारी ने राहत प्रदान की है. किसान, बागवानों के चेहरे खिल गए हैं और पानी की समस्या भी नहीं होगी.

भारी हिमपात से अब पर्यटन कारोबार में उछाल आने की पूरी संभावना है.

'2-3 साल बाद मैक्लोडगंज में बर्फबारी': मैक्लोडगंज के होटलियर्स विजय भारद्वाज और दीक्षित भारद्वाज का कहना है कि मैक्लोडगंज में करीब 2 से 3 साल बाद बर्फबारी हुई है. ऊपरी पहाड़ियों पर भी खासा हिमपात हुआ है. हिमपात के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और इससे होटल कारोबार सहित टैक्सी, ऑटो व स्थानीय दुकानदारों का कारोबार बढ़ेगा. उनका कहना था कि बारिश और बर्फबारी ने निश्चित तौर पर पर्यटन कारोबार को संजीवनी प्रदान की है.

पर्यटक डल लेक तक ही स्नोफॉल का दीदार कर पाए, क्योंकि नड्डी जाते समय वाहन स्किड हो रहे थे.

नड्डी जा रहे वाहन हो रहे थे स्किड:बर्फबारी के चलते डल लेक तक ही पर्यटक पहुंच पाए, जबकि आगे नड्डी नहीं जा पाए, क्योंकि वाहन बर्फ के चलते स्किड हो रहे थे. हालांकि कुछ लोगों ने वाहनों को नड्डी की ओर ले जाने का प्रयास किया, इसी प्रयास में एक-दो वाहन आपस में टकरा गए. हालांकि इस दौरान किसी को नुकसान नहीं हुआ, फिर भी लोग जोखिम उठा रहे थे.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में Snowfall का दौर जारी, 2 फरवरी तक शिक्षण संस्थान बंद, बर्फ का मजा लेने मनाली पहुंच रहे सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details