हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति में सड़कों से बर्फ हटाने में जुटी मशीनरी, मौसम विभाग ने फिर जताई बर्फबारी की संभावना - SNOW ON LAHAUL SPITI ROADS

लाहौल-स्पीति में आज मौसम साफ होने के चलते सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है. उदयपुर में सड़क से बर्फ हटा दी गई है.

SNOW ON LAHAUL SPITI ROADS
लाहौल-स्पीति में सड़कों हटाई गई बर्फ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 2:29 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 2:35 PM IST

कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब सड़कों से बर्फ हटाने के काम में लोक निर्माण विभाग की मशीनरी जुट गई है. इसके अलावा उदयपुर में भी सड़कों से बर्फ हटा दी गई है. ऐसे में अब लोगों को गाड़ियों के जरिए केलांग और मनाली आने की सुविधा भी मिल रही है. बीते दिनों बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों को की ओर जाने वाले सड़क मार्ग बर्फ के कारण बाधित हो गए थे. ऐसे में लोगों को कई जगह पर पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा था.

पेयजल योजनाओं को किया जा रहा दुरूस्त

मौसम साफ होने के बाद लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़कों से बर्फ हटाने के काम में जुट गई. वहीं, पेयजल योजनाओं को भी दुरुस्त कर लिया गया है, क्योंकि लाहौल-स्पीति में पानी की पाइपें जम गई है. जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कुछ इलाकों में अभी भी बर्फ के चलते बिजली व दूरसंचार की व्यवस्था बाधित है. उन्हें भी अब बहाल करने की दिशा में काम किया जा रहा है.

लाहौल-स्पीति में सड़कों हटाई गई बर्फ (ETV Bharat)

लाहौल स्पीति के विधायक अनुराधा राणा ने बताया, "सड़कों से बर्फ को हटा लिया गया और कुछ इलाकों से बर्फ हटाने का कार्य अभी भी जारी है. लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए लाहौल स्पीति प्रशासन लगातार काम कर रहा है. वहीं, अटल टनल के जरिए अब सैलानी लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. जिससे लाहौल घाटी के पर्यटन कारोबार को भी फायदा पहुंच रहा है."

बर्फबारी होने की संभावना

वहीं, मौसम विभाग शिमला ने आज से प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. 2 जनवरी से 7 जनवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व 4 से 7 जनवरी तक प्रदेश के निचले व मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है. ऐसे में अगर फिर से बर्फबारी होती है तो पीडब्ल्यूडी को सड़क से बर्फ हटाने के काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में माइनस -14.7 तक लुढ़का पारा, आज से फिर शुरू होगी बर्फबारी, जानें मौसम का हाल
Last Updated : Jan 2, 2025, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details