कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब सड़कों से बर्फ हटाने के काम में लोक निर्माण विभाग की मशीनरी जुट गई है. इसके अलावा उदयपुर में भी सड़कों से बर्फ हटा दी गई है. ऐसे में अब लोगों को गाड़ियों के जरिए केलांग और मनाली आने की सुविधा भी मिल रही है. बीते दिनों बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों को की ओर जाने वाले सड़क मार्ग बर्फ के कारण बाधित हो गए थे. ऐसे में लोगों को कई जगह पर पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा था.
पेयजल योजनाओं को किया जा रहा दुरूस्त
मौसम साफ होने के बाद लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़कों से बर्फ हटाने के काम में जुट गई. वहीं, पेयजल योजनाओं को भी दुरुस्त कर लिया गया है, क्योंकि लाहौल-स्पीति में पानी की पाइपें जम गई है. जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कुछ इलाकों में अभी भी बर्फ के चलते बिजली व दूरसंचार की व्यवस्था बाधित है. उन्हें भी अब बहाल करने की दिशा में काम किया जा रहा है.