कैथल:हरियाणा के कैथल में स्नैचरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बदमाश आए दिन किसी न किसी महिला के गले से सोने की चेन और पर्स छीनकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला कैथल में चीका के सुभाष चौक से सामने आया है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के कानों की बालियां झपट ली. बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे. स्नेचिंग करने से पहले बदमाशों ने रेकी करते हुए गली में दो चक्कर लगाए. लेकिन गली में चहल-पहल कम होने की वजह से किसी को उनके मंसूबों का पता नहीं चला.
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत:स्नेचिंग की पूरी वारदात घर के पास गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी ने वारदात को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि घर के पास बैठी महिला को संभलने तक का मौका नहीं मिला. आरोपी ने चंद सेकेंड के भीतर कानों की बालियां झपट ली. बुजुर्ग के बेटे गुरजंत सिंह ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के बेटे ने बताया कि उनकी मां 59 वर्ष की है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात:पीड़िता जोगिंदर कौर शाम साढ़े सात बजे जानकार महिला के साथ घर के बाहर बैठी थी. उसी समय बाइक पर दो युवकों ने उनके दोनों कानों की बालियां झपट ली. इस दौरान बाइक चालक बाइक पर ही बैठा रहा. जबकि उसका दूसरा साथी बाइक से उतरा और उसने वारदात को अंजाम दिया. जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि बाइक सवार बदमाशों ने गली में रेकी करते हुए दो चक्कर लगाए थे.