नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने लगी है. दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में सांप घर को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही हीटर और कंबल की भी व्यवस्था की गई है. जिससे सांप कंबल में रहे और वह सर्दी से बच सकें. अब दिल्ली ज़ू आने वाले लोग अप्रैल में गर्मियां शुरू होने पर ही सांप की विभिन्न प्रजातियों को देख सकेंगे.
सर्दी से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं सरीसृप वर्ग के जीव :दिल्ली में सुबह शाम सर्दी होने लगी है और इंसानों के साथ वन्य जीवों को भी इसका एहसास हो रहा है. दिल्ली का नेशनल जूलॉजिकल पार्क बेहद हरा भरा पार्क है . यहां पर बाहर की तुलना में तापमान थोड़ा कम होता है. ऐसे में यहां के वन्यजीवों को और सर्दी का एहसास होता है. सर्दी से सबसे ज्यादा सरीसृप प्रभावित होते हैं. जिसमें मुख्य रूप से सांप आते हैं. सांप सर्दियों के महीने में सोते हैं या स्वस्थ अवस्था में रहते हैं. जिसे कहा जाता है कि सांप शीत निद्रा में है.
सर्दियों में सांपों को छिप कर रहना पसंद :दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रोजाना हजारों लोग जानवरों पक्षियों को देखने के लिए आते हैं. सर्दियों में सांप छिप कर रहते हैं पर्यटक उन्हें देख नहीं पाते हैं ऐसे में सांप के घर को बंद कर दिया जाता है जिससे सांप भी डिस्टर्ब ना हों. दिल्ली ज़ू अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार से सांप घर को बंद कर दिया गया है. अब अप्रैल में गर्मी शुरू होने पर ही सांप घर को पर्यटकों और दर्शकों के लिए खोला जाएगा.