हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कार के इंजन में घुसे "नागराज", खोलने पड़े कार के पार्ट्स, रेस्क्यू टीम के छूटे पसीने - SNAKE IN CAR

फतेहाबाद के टोहना में एक सांप कार के अंदर घुस गया, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू टीम के पसीने छूट गए.

SNAKE IN CAR
टोहना में सांप का रेस्क्यू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 10:54 PM IST

फतेहाबाद:शहर के टोहाना इलाके के गांव म्योंद कलां में घर के बाहर खड़ी गाड़ी में एक सांप चढ़ गया. गाड़ी मालिक ने गाड़ी की सफाई के दौरान सांप को देखा तो उसके होश उड़ गए. सूचना पर फतेहाबाद पशु क्रूरता निवारण समिति मेंबर नवजोत ढिल्लों की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सांप को काबू किया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

सांप का किया गया सफल रेस्क्यू : नवजोत ने बताया कि गांव म्योंद कलां निवासी व्यक्ति अपनी गाड़ी को साफ कर रहा था कि इस दौरान उसने देखा कि उसकी गाड़ी में सांप चढ़ गया है. कार के बोनट के ठीक नीचे सांप था. नवजोत ने बताया कि उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत से सांप को काबू कर जंगलों में छोड़ा है.

टोहना में सांप का रेस्क्यू (Etv Bharat)

विषैला नहीं था सांप : ढिल्लों ने बताया कि सांप का नाम चेकर्ड कीलबैक वाटर स्नेक है, ये विषैला नहीं होता. काटने से तेज दर्द हो सकता है लेकिन जान जाने का कोई खतरा नहीं होता. सांप इंजन के पास रेगुलेटर के पंखे के अंदर छुप गया था. जैसे ही इसे पकड़ने गए तो ये और ज्यादा नीचे घुस गया. ऐसे में कार के कुछ पार्ट खोलने पड़े. काफी जद्दोजहद के बाद सांप को पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा में मिला खतरनाक रसेल वाइपर सांप, मचा हड़कंप

इसे भी पढ़ें :सांप के काटने से कबड्डी खिलाड़ी की मौत, राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुका कई मेडल, चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा था इलाज - Punjab Kabaddi player dies

ABOUT THE AUTHOR

...view details