छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में भारी बारिश के बीच जमीन पर घूम रही मौत, स्नेक बाइट से फिर हुई एक मौत - Snake Bite Cases In Balrampur - SNAKE BITE CASES IN BALRAMPUR

Snake Bite Cases In Balrampur बलरामपुर में बारिश के बीच नागराज लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. जिले में सर्पदंश के केसों में इजाफा हुआ है. ताजा मामला रामानुजगंज का है. यहां फिर सांप ने एक शख्स की जान ले ली है.

SNAKE BITE CASES IN BALRAMPUR
बलरामपुर में सर्पदंश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 28, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 6:06 PM IST

बलरामपुर में स्नेक बाइट से मौत (ETV BHARAT)

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ को नागलोक में गिना जाता है. सरगुजा संभाग के जशपुर में नागों का बसेरा है. इस संभाग के दूसरे शहरों में भी सांप का खतरा लगातार बना रहता है. उसमें बलरामपुर भी शामिल है. यहां स्नेक बाइट के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बलरामपुर के रामानुजगंज में शुक्रवार को एक शख्स को सांप ने काट लिया. युवक खेत में काम कर रहा था. उस दौरान सांप ने उसे डसा.

बलरामपुर में स्नेक बाइट का खतरा: रामानुजगंज के सनावल के डुगरू गांव में एक युवक नागराज का शिकार हो गया. यहां खेत में काम करने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने काट लिया. घटना की जानकारी जैसे ही युवक के परिजनों को मिली उसे सनावल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां स्थिति गंभीर होने पर युवक को वॉड्रफनगर रेफर किया गया. यहां भी उसकी स्थिति नहीं संभली तो उसे अंबिकापुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया. अंबिकापुर में इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

"शुक्रवार को मेरा भाई खेत में काम कर रहा था. उस दौरान उसे सांप ने काट लिया. हम उसे स्थानीय अस्पताल में लेकर गए. उसके बाद उसे वॉड्रफनगर रेफर किया गया. यहां भी स्थिति नहीं संभली तो उसे अंबिकापुर रेफर किया गया. अंबिकापुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई": कृष्णा यादव, मृत युवक के भाई

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का होगा खुलासा: इस घटना पर मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिषेक का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण सांप का काटना लग रहा है. स्नेक बाइट की वजह से स्किन के नीचे ब्लड क्लॉटिंग हुआ है. मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. सनवाल पुलिस ने सूचना मिलने पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

सांप के काटने पर क्या करें: सांप के काटने पर तत्काल पीड़ित शख्स को अस्पताल पहुंचाए. झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें. जितना जल्दी आप पीड़ित शख्स को अस्पताल पहुंचाएंगे उसकी जान बच सकेगी.

धान के खेत में रोपा लगवाने गए किसान की सांप काटने से मौत

जशपुर में सांप ने युवक को डसा, झाड़ फूंक के चक्कर में हो गई शख्स की मौत

बलरामपुर के राजपुर में नर्सों को बदसलूकी पड़ी महंगी, कलेक्टर ने लिया तगड़ा एक्शन

Last Updated : Jul 28, 2024, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details