हल्द्वानी: जंगलों में वन तस्करों की हौसले बुलंद हैं. तस्करों ने वन दरोगाओं को जान से करने की कोशिश की है. मामला रामनगर वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज से सामने आया है, जहां तस्करों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. तस्करों ने रोकने पर वन दरोगाओं को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. उन्हें बुरी तरह पीटा, सरकारी बंदूक तोड़ दी और बंदूक की कारतूस लूट कर फरार हो गए. मुखानी पुलिस ने वन दरोगा की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
भाखड़ा रेंज के वन दरोगा मोहन सिंह चौहान और मनोज कुमार मेलकानी ने मुखानी पुलिस को बताया कि 20 फरवरी की रात वह लामाचौड़ अनुभाग में मोटर साइकिल से गश्त पर निकले थे. रात करीब साढ़े 8 बजे वन निगम कटान प्लॉट लामाचौड़ 96 लॉट संख्या 27 पर पहुंचे तो दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग और उनके पीछे ट्रैक्टर को जाते देखा. वन दरोगाओं ने उक्त लोगों का पीछा किया, रात होने की वजह से टॉर्च की रोशनी और आवाज लगाकर रुकने को कहा, लेकिन वो नहीं रुके. वन दरोगाओं ने ओवरटेक करने का प्रयास किया तो उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. इस दौरान दोनों मोटरसाइकिल सवार वन दरोगा जमीन पर गिर गए. उन्होंने उठकर दोबारा पीछा किया और लामाचौड़ प्रथम गेट पर ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया.