उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेखौफ वन तस्कर: वन दरोगाओं को कुचलने की कोशिश, मारपीट कर सरकारी बंदूक तोड़ी, मुकदमा दर्ज - ATTACK FOREST SUB INSPECTOR

हल्द्वानी में वन तस्करों को वन दरोगाओं को जान से मारने की कोशिश की. शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Haldwani forest smuggler
हल्द्वानी में वन दरोगा को कुचलने की कोशिश (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2025, 12:36 PM IST

हल्द्वानी: जंगलों में वन तस्करों की हौसले बुलंद हैं. तस्करों ने वन दरोगाओं को जान से करने की कोशिश की है. मामला रामनगर वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज से सामने आया है, जहां तस्करों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. तस्करों ने रोकने पर वन दरोगाओं को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. उन्हें बुरी तरह पीटा, सरकारी बंदूक तोड़ दी और बंदूक की कारतूस लूट कर फरार हो गए. मुखानी पुलिस ने वन दरोगा की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

भाखड़ा रेंज के वन दरोगा मोहन सिंह चौहान और मनोज कुमार मेलकानी ने मुखानी पुलिस को बताया कि 20 फरवरी की रात वह लामाचौड़ अनुभाग में मोटर साइकिल से गश्त पर निकले थे. रात करीब साढ़े 8 बजे वन निगम कटान प्लॉट लामाचौड़ 96 लॉट संख्या 27 पर पहुंचे तो दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग और उनके पीछे ट्रैक्टर को जाते देखा. वन दरोगाओं ने उक्त लोगों का पीछा किया, रात होने की वजह से टॉर्च की रोशनी और आवाज लगाकर रुकने को कहा, लेकिन वो नहीं रुके. वन दरोगाओं ने ओवरटेक करने का प्रयास किया तो उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. इस दौरान दोनों मोटरसाइकिल सवार वन दरोगा जमीन पर गिर गए. उन्होंने उठकर दोबारा पीछा किया और लामाचौड़ प्रथम गेट पर ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया.

तस्करी और शिकार के शक पर जब वन दरोगाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़ने का प्रयास किया तो आरोपी मारपीट करने लगे. वन दरोगाओं को जमीन पर गिरा कर बुरी तरह पीट डाला. दरोगा मोहन सिंह चौहान का मोबाइल और मनोज कुमार मेलकानी की मोटरसाइकिल तोड़ डाली. मोहन सिंह चौहान से सरकारी बंदूक छीन कर उसे भी तोड़ दी और 6 कारतूस लूट लिए. मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वन बैरियर पर लगी रस्सी काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ फरार हो गए. घटना में वन दरोगाओं को चोटें आई हैं. मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः₹14 लाख की काजल की लकड़ी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार में पेड़ों पर चली आरियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details