रांची:राजधानी रांची के नामकुम, बुंडू, दशम, अनगड़ा, राहे, तुपुदाना, तमाड़, पिठोरिया और खरसीदाग थाना क्षेत्रों में बडे पैमाने पर अफीम की खेती की गई है. खतरनाक बात यह है कि जहां-जहां अफीम की फसल उगाई गई थी वहां की फसल अब तैयार हो गई है. इन इलाकों में रांची पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर लगभग 20 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है लेकिन अभी भी सैटेलाइट इमेज के अनुसार सभी थाना क्षेत्र में लगभग 200 एकड़ जमीन पर अफीम की फसल तैयार हो चुकी है.
अफीम को खेतों से बाहर निकालने के लिए तस्कर लोकल सपोर्ट तलाश रहे हैं. सूचना यह भी है कि उन्हें कुछ लोकल सपोर्टर मिल भी गए हैं जो लगातार अफीम को रातों-रात राजधानी से बाहर निकलने में उनकी मदद भी कर रहे हैं. इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद स्पेशल ब्रांच के द्वारा रांची पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी सतर्क किया गया है.
तस्करों और उग्रवादियों का लगा हुआ है पैसा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफीम की खेती में बड़े पैमाने पर नशे के तस्कर और उग्रवादियों का पैसा लगा हुआ है. क्योंकि अब फसल तैयार हो चुका है ऐसे में अफीम को बाहर निकालने की पूरी तैयारी की जा रही है. अफीम तस्कर इसके लिए ग्रामीणों की मदद भी ले रहे हैं.
सूचना के बाद अलर्ट हुई पुलिस, अनाज-भूसा के ट्रक पर नजर
तैयार अफीम को जंगल से बाहर निकालने के लिए तस्कर अनाज और भूसा के ट्रैकों का प्रयोग करते हैं ऐसे में रांची एसएसपी के द्वारा सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह भूसा और अनाज ढोने वाले ट्रैकों पर विशेष नजर रखें.
पुलिस से लेकर चौकीदार तक हुए एक्टिव