उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में बेशकीमती कीड़ा जड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार, लक्सर में स्मैक तस्कर चढ़ा हत्थे - Pithoragarh smuggler arrested

keeda Jadi Recovered In Pithoragarh पुलिस और वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने तलाशी के दौरान तस्कर के पास से नकदी भी बरामद की है.

Smuggler arrested with keeda jadi in Pithoragarh
पिथौरागढ़ में कीड़ा जड़ी के साथ तस्कर अरेस्ट (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 29, 2024, 9:26 AM IST

पिथौरागढ़: धारचूला पुलिस और वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधत कीड़ा जड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने तीन लाख से अधिक की नकदी भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि कीड़ा जड़ी उच्च हिमालय क्षेत्र से तस्करी कर मैदानी क्षेत्र लाई जा रही थी. जहां पुलिस और वन विभाग ने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार जिले में तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अभियान चलाई हुई है. इसी कड़ी में थानाध्यक्ष वीजेंद्र साह, रेंजर दिनेश जोशी, पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. टीम नेगलाती पुल के निकट चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति त्रिलोक सिंह के पास से 1.063 किलो कीड़ा जड़ी तथा तीन लाख तिरानवे हजार नकदी बरामद की गई. यारसा गंबू हिमालय क्षेत्र में पाए जाने वाला एक वन विभाग की विलुप्त संरक्षित प्रजातियों का पौधा है. जिसकी कीमत दिन पर दिन लगातार बढ़ती जा रही है.

उच्च हिमालय क्षेत्र से उसकी बड़ी मात्रा में तस्करी की जाती है. यारसा गंबू में महत्वपूर्ण औषधि माना जाता है. बाजारों में इस औषधि की कीमत बहुत ज्यादा है. इस औषधि को कीड़ा जड़ी भी कहा जाता है, ये बेहद कीमती औषधि है. दुनिया के कई देशों में हिमालयन वियाग्रा के नाम से मशहूर कीड़ा जड़ी को सेक्स वर्धक होने के साथ-साथ ट्यूमर, टीबी, कैंसर और हेपेटाइटिस जैसी जानलेवा बीमारियों में उपयोग में लाया जाता है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 से 40 लाख रुपये प्रति किलो तक मानी जाती है.

लक्सर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार:मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाये जाने को लेकर पुलिस अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने 4.20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

पढ़ें-धारचूला में बेशकीमती कीड़ा जड़ी बरामद, तस्कर भी लगा पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details