दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 135 पेटी विदेशी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार - ILLICIT LIQUOR SMUGGLING

हरियाणा से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही शराब, इसमें अलग-अलग ब्रांड की करीब 20 लाख कीमत की 135 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
20 लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2025, 9:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:आबकारी विभाग और दादरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लुहारली टोल के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के पास से पुलिस ने 135 पेटी विदेशी शराब बरामद की. इस बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई गई है. इसके साथ ही पुलिस ने एक ट्रक को भी बरामद किया है. ट्रक में छुपाकर यह शराब हरियाणा से बिहार तस्करी की जा रही थी.

विदेशी शराब की पेटियां जब्त:दरअसल, आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दादरी पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास लुहारली टोल के पास से एक ट्रक समेत एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस ट्रक से 135 पेटी विदेशी शराब भी पुलिस ने बरामद की है.

135 पेटी विदेशी शराब जब्त (ETV Bharat)

शराब की तस्करी की लगातार शिकायत के बाद कार्रवाई:दादरी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा से बिहार शराब की तस्करी की लगातार शिकायत मिली थी. जिसके चलते आबकारी विभाग और दादरी पुलिस चेकिंग कर रही थी. बुधवार को संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध एक ट्रक को लुहारली टोल प्लाजा के पास रोक कर चेकिंग की तो ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस ने ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक चालक की पहचान जिला बहराइच थाना बिसेसर क्षेत्र के निगाह गांव निवासी नीरज श्रीवास्तव के रूप में हुई है.

बरामद विदेशी शराब का विवरण:थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद किए गए ट्रक से 135 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है. जिसमें 20 पेटी रॉयल ग्रीन 375 एमएल, 30 पेटी रॉयल ग्रीन 180 एमएल, 20 पेटी ऑफीसर्स चॉइस ब्लू 750 एमएल,10 पेटी इंपिरियल ब्लू 750 एमएल, 10 पेटी इंपिरियल ब्लू 180 एमएल और 10 पेटी मैकडोनाल्ड नंबर वन 180 एमएल सहित कुल 135 पेटी बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details