उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में बढ़ता नशे का कारोबार, 20 इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार - Drug smugglers in Ramnagar

Drug smugglers in Ramnagar, Drug trade in Ramnagar रामनगर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. नशा तस्कर से 20 इंजेक्शन बरामद किये गये हैं.

DRUG SMUGGLERS IN RAMNAGAR
रामनगर में बढ़ता नशे का कारोबार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 7:37 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नशे के कारोबारी नशे को तेजी से युवाओं में फैला रहे हैं. जिससे आए दिन युवा इसके गिरफ्त में आ रहे हैं.आज भी रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बता दें पूरे जिले में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. नैनीताल जिले में नशे के कारोबारी पुलिस को भी चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. आज नशे की गिरफ्त में युवा तेजी से आ रहे हैं. जिससे लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. रामनगर कोतवाली पुलिस नशे के खिलाफ पिछले लंबे समय से अभियान चला रही है. इसे लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं. जिसमें नशे के सौदागरों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पिछले 6 महीनों की बात करें तो लगभग 10 से ज्यादा नशा तस्करों को रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इनसे इंजेक्शन, स्मैक समेत अन्य नशीले पदार्थ बरामद किये गये है.

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रामनगर में हल्द्वानी प्राइवेट बस स्टेशन के समीप मौहल्ला बंबाघेर निवासी मंगलदास को 20 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

पढे़ं-YouTube पर सीख कर घर में छाप डाली नकली करेंसी, नोटों की प्रिंटिंग देख पुलिस भी रह गई हैरान! - fake note printing in uttarakhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details