उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन का मंत्री पद गया; मोदी कैबिनेट 3.0 में यूपी से 10 मंत्री, जानिए किसके नाम शामिल - Modi cabinet oath ceremony - MODI CABINET OATH CEREMONY

देश में एनडीए की तीसरी बार सरकरा बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. ऐसे में उत्तर प्रदेश से इस बार मोदी कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होगा, यह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

यूपी के संभावित मंत्री.
यूपी के संभावित मंत्री. (Phot Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 4:14 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 7:39 PM IST

लखनऊ: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. इसके साथ कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का शपथ होगा. सूत्रों के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश के 10 सांसदों को नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनने का मौका मिल रहा है. इसमें से 7 मंत्री लोकसभा हैं और 3 मंत्री राज्यसभा सांसद होंगे. जबकि नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में यूपी 13 मंत्री थे. मोदी सरकार 3.0 में स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति और भानु प्रताप वर्मा जैसे नाम मंत्रियों की सूची में नहीं शामिल हो रहे हैं. क्योंकि यह सभी लोकसभा चुनाव हार चुके हैं.

प्रधानमंत्री ने कुछ सांसदों की अलग से बैठक ली है, जिनमें उत्तर प्रदेश के जो सांसद शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार जिनके साथ पीएम ने अलग से बैठक की है, वह सभी मंत्री बनने जा रहे हैं. पहले से ही माना जा रहा था कि घटी हुई सीटों को देखते हुए यूपी से इस बार कम मंत्री बनाए जाएंगे. लक्ष्मीकांत वाजपेई और दिनेश शर्मा जैसे नेताओं के मंत्री बनने की सूचना अफवाह मात्र साबित हुई है.

7 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसद के मंत्री बनने की संभावना

राजनाथ सिंह, जयंत चौधरी (राज्य सभा), हरदीप पुरी (राज्य सभा), जितिन प्रसाद, अनुप्रिया पटेल,पंकज चौधरी, एसपी बघेल, बीएल वर्मा (राज्य सभा) और कमलेश पासवान और कीर्तिवर्धन सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पद्धति सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों की विशेष बैठक ली है. जिसमें यह सारे सांसद शामिल थे. जितिन प्रसाद बीएल वर्मा और जयंत चौधरी नए नाम है. जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं. वह जल्द ही उत्तर प्रदेश में मंत्री पद और विधान परिषद की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.

राजनाथ सिंह. (etv bharat graphics)
पंकज चौधरी. (etv bharat graphics)
हरदीप सिंह पुरी. (etv bharat graphics)
बीएल वर्मा. (etv bharat graphics)
कीर्तिवर्धन सिंह. (etv bharat graphics)

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री बनेंगे, आमंत्रण पत्र मिला

गोंडा लोकसभा सीट से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद बने 58 वर्षीय कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को मोदी सरकार के कैबिनेट में शामिल किया गया है. शाम 7:15बजे शपथ लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को फोन करके जानकारी दी गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आते ही आनन फानन में गोंडा बीजेपी सांसद की कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया दिल्ली पहुंचे हैं. देर शाम 7:15 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. कीर्तिवर्धन सिंह बात ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के लिए पत्र आया है. मेरा मंत्री बनना गोंडा के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आने की जानकारी मिलते ही गोंडा बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के घर और कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो चुका है. कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिला करके जश्न मना रहे हैं.

अनुप्रिया पटेल. (etv bharat graphics)


पिछली बार यूपी से 13 मंत्री थे

कमलेश पासवान. (etv bharat graphics)
बता दें कि उत्तर प्रदेश से इस बार तीन मंत्री घटाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीट इस बार पिछली बार के मुकाबले काफी कम हुई हैं. बीजेपी और उसके सहयोगियों ने पिछली बार जहां 64 सीटें जीती थीं. इस बार भाजपा और उसके सहयोगियों ने मिलकर मात्र 37 सीट ही जीती हैं.
एसपी सिंह बघेल. (etv bharat graphics)
जयंत चौधरी. (etv bharat graphics)

2014 में हारने के बाद भी स्मृति को मिली थी मंत्रिमडंल में जगहलोकसभा चुनाव में 2024 मंत्री रहीं स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति और भानु प्रताप वर्मा हार गए हैं. इसलिए इस बार मंत्री बनाने की कोई संभावना नहीं बची है. साल 2014 में अमेठी से हारने के बावजूद स्मृति ईरानी को राज्यसभा के माध्यम से मंत्री बनाया गया था. सूत्रों के अनुसार लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है. किसी भी हार चुके संसद को मंत्री नहीं बनाया जा रहा है.

जितिन प्रसाद. (etv bharat graphics)

इसे भी पढ़ें-मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी को झटका, घटेंगे मंत्री, जानिए किस मिलेगी सांसद को मिलेगी कुर्सी

Last Updated : Jun 9, 2024, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details