बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Smart Meter में पैसा खत्म होने पर भी नहीं कटेगी बिजली, DM ने बताया, जानें तरीका - SMART METER

कैमूर में स्मार्ट बिजली मीटर उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. रिचार्ज शून्य होने के 72 घंटे तक घर की बिजली नहीं कटेगी, जानें कैसे

स्मार्ट बिजली मीटर
स्मार्ट बिजली मीटर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 4:51 PM IST

कैमूर (भभुआ):आपके स्मार्ट बिजली मीटर का बैलेंस खत्म हो गया है, आपके घर की बिजली कट गई है और आप किसी कारण अपना बिजली मीटर रिचार्ज नहीं कर पा रहे है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. आपके घर में जो स्मार्ट मीटर लगा है, उसमें लगे काले पुश बटन को 30 सेकेंड तक दबाकर रखें. अगर आप ऐसा करेंगे तो तीन दिन यानी 72 घंटे तक बिना रिचार्ज किए बिजली मिलती रहेगी.

बैलेंस खत्म होने के बाद भी मिलेगी बिजली: दरअसल, जिलाधिकारी सावन कुमार ने कैमूर कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बताया कि अभी स्मार्ट बिजली मीटर का रिचार्ज खत्म होने के बाद 24 घंटे तक बिजली नहीं कटती है. इसे बढ़ाकर अब तीन दिन यानी 72 घंटे कर दिया जाएगा, लेकिन यह सुविधा उपभोक्ताओं को महीने में सिर्फ एक बार ही मिलेगी.

कैमूर कलेक्ट्रेट सभागार डीएम ने स्मार्ट मीटर की दी जानकारी (ETV Bharat)

गांव के हर घर में 15 नवम्बर से लगेंगे स्मार्ट मीटर: उन्होंने बताया कि अब सरकारी दफ्तर से लेकर गांव के हर घर में 15 नवम्बर तक स्मार्ट बिजली मीटर लगाया जायेगा. आप चाहे तो बिजली विभाग के सोलर सिस्टम का भी प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें आपको अनुदान दिया जाएगा. कैमूर जिलेवासी से मेरा अपील है कि आप अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाए. उन्होंने बताया कि नये बिजली कन्जयूमर को स्मार्ट मीटर निःशुल्क दिया जाएगा.

"स्मार्ट मीटर पहले वाले मीटर से ज्यादा तकनीकी है. इस स्मार्ट मीटर में किसी प्रकार कोई खामी नहीं है. आप जितना बिजली खर्च करेंगे उतना ही बिजली बिल लगेगा. अब आपके जरूरत के अनुसार बिजली बिल आयेगा. अपने जरूरत के हिसाब से बिजली बिल रिचार्ज कर उपयोग कर सकते है.आप तीन माह, छह माह तक एडवांस बिजली रिचार्ज कर सकते है. रिचार्ज पर आपको परसेंटेज भी दिया जायेगा."- सावन कुमार, कैमूर डीएम

एडवांस रिचार्च पर मिलेगा बोनस: बता दें किपुराने बिजली मीटर को विभाग वापस लेकर आपके सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस करेगी. आप गांव में रहते है और स्मार्ट मीटर लगा लेते है तो एडवांस रिचार्च में आपको कम्पनी बोनस देगी. जब आपका बिजली रिचार्ज खत्म हो जाता है तो आप स्मार्ट मीटर के काले बटम को 30 सेकंड दबाए रखे आपकी बिजली शुरू कर दिया जायेगा. 72 घंटों के लिए फिर आप रिचार्ज करा सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details