हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में बर्फबारी के बाद सड़कों पर बड़ी फिसलन, स्किड हो रही गाड़ियां, जानें आज कैसा रहेगा मौसम? - HIMACHAL SNOWFALL

राजधानी शिमला में बीती रात हुए बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे गाड़ियां स्किड हो रही हैं.

Snowfall in Shimla
शिमला में सड़कों पर फिसलन बढ़ने से स्किड हो रही गाड़ियां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Dec 9, 2024, 1:41 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में रविवार से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में भी बीती रात हल्की बर्फबारी हुई है. शिमला में कई सालों बाद दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं, बीती रात शिमला समेत कुफरी, नारकंडा और ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है. कुफरी और नारकंडा में दो इंच के करीब बर्फ गिरी है.

राजधानी की सड़कों पर बढ़ी फिसलन

हालांकि इस बर्फबारी के बाद शिमला में कहीं पर कोई सड़क अवरुद्ध नहीं हुई है, लेकिन शिमला में बर्फबारी के बाद सुबह सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. जिससे गाड़ियां स्किड हो रही हैं. ऐसे में गाड़ियां रास्तों में फंसी हुई हैं. जिन्हें लोग धक्का लगाकर बाहर निकालते हुए नजर आए. राजधानी में सुबह से ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आज सुबह से लोग सड़कों पर रेत डालकर फिसलन को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.

शिमला में बर्फबारी के बाद का नजारा (ETV Bharat)

बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट

वहीं, बर्फबारी होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है और ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है. हालांकि आज सुबह से ही मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली हुई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, "बीती रात शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी होने से तापमान काफी कम हो गया है और ठंड बढ़ गई है. आज प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा."

शिमला में हुई बर्फबारी (ETV Bharat)

स्कूलों में नहीं रहेगी छुट्टी

शिमला में रविवार को हल्की बर्फबारी हुई है. जिससे कोई भी सड़क अवरुद्ध नहीं है. ऐसे में स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी. राजधानी में सुबह-सुबह बच्चे स्कूल जाते हुए नजर आए. डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने कहा, "शिमला के सभी स्कूल आज खुले रहेंगे. किसी भी प्रकार का अवकाश स्कूलों में बर्फबारी के चलते नहीं दिया गया है. बर्फबारी के कारण कोई भी सड़क बंद नहीं है और शिमला में सिर्फ हल्की बर्फबारी हुई है."

ये भी पढ़ें:कसौली में गिरी सीजन की पहली बर्फ, पिछले साल नहीं हुई थी बर्फबारी

ये भी पढ़ें:लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू, कुल्लू की ऊंची चोटियों पर भी स्नोफॉल, सड़कों पर बढ़ी फिसलन

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, शिमला, ठियोग सहित ऊपरी क्षेत्रों में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

Last Updated : Dec 9, 2024, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details