बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा गोलीकांड में सोनू-मोनू की बहन और पत्नी पर FIR, जानें किसने दर्ज कराया छठा केस? - MOKAMA FIRING CASE

मोकामा गोलीकांड में सोनू-मोनू की पत्नी और बहन पर छठा एफआईआर दर्ज किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

Mokama firing case
मोकामा गोलीकांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2025, 12:50 PM IST

पटना: बिहार के मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में अनंत सिंह के समर्थक और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग मामले में अब छठा एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में सोनू-मोनू की बहन और पत्नी पर पंचमहला थाना में कांड संख्या 13/25 दर्ज कर लिया है.

मोनू की पत्नी और बहन पर एफआईआर: बता दें कि मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में शूट आउट मामले में पुलिस के द्वारा मोनू सहित तीन आरोपियों के घर इश्तहार चस्पा किया गया था. इस दौरान मोनू की बहन ने इश्तेहार चस्पा करते समय पुलिस के हाथ से इश्तेहार छीनने की कोशिश की थी. उसके बाद जब इश्तेहार एएसपी राकेश कुमार के द्वारा चिपका दिया गया तो मोनू की पत्नी द्वारा उसे फाड़ दिया गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ पंचमहला थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

किसने दर्ज कराई एफआईआर: यह एफआईआर पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार यादव के ब्यान पर दर्ज किया गया है. दरअसल अनंत सिंह फायरिंग मामले में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे ढोल-नगाड़ों के साथ बाढ़ अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस फ्लैग मार्च करते हुए मोनू के घर पहुंची थी. जहां इश्तेहार चिपकाया जा रहा था. मोनू सिंह के घर के बाद एएसपी राकेश कुमार इसी मामले में एक अन्य आरोपी सौरभ कुमार के घर पर भी इश्तेहार चिपकाने गई थी.

"कोर्ट के निर्देश पर तीन अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया है. इश्तेहार चस्पा करते समय मोनू के घर पर विरोध किया गया उसके लिए भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. यदि ये लोग माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं होंगे तो आगे न्यायालय से उनकी चल संपति की कुर्की के लिए आदेश लिया जाएगा."-सुजीत कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details