पटना: बिहार के मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में अनंत सिंह के समर्थक और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग मामले में अब छठा एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में सोनू-मोनू की बहन और पत्नी पर पंचमहला थाना में कांड संख्या 13/25 दर्ज कर लिया है.
मोनू की पत्नी और बहन पर एफआईआर: बता दें कि मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में शूट आउट मामले में पुलिस के द्वारा मोनू सहित तीन आरोपियों के घर इश्तहार चस्पा किया गया था. इस दौरान मोनू की बहन ने इश्तेहार चस्पा करते समय पुलिस के हाथ से इश्तेहार छीनने की कोशिश की थी. उसके बाद जब इश्तेहार एएसपी राकेश कुमार के द्वारा चिपका दिया गया तो मोनू की पत्नी द्वारा उसे फाड़ दिया गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ पंचमहला थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.