बारां :जिले में गुरुवार सुबह से बारिश का दौर जारी है. इससे हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. नगर परिषद क्षेत्र के नीयना गांव में बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. हालांकि, गनीमत रही कि जब मकान गिरा तो उसमें कोई मौजूद नहीं था, वरना जनहानि हो सकती थी. वहीं, वार्ड पार्षद योगेंद्र मेहता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
वहीं, जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूलों में पानी भरने से बच्चे फंस गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके इतर ढिकोनिया गांव में 15 अगस्त मनाने गए विद्यालय कार्मिक स्कूल में फंस गए, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्कूल परिसर से बाहर निकला. किशनगंज एसडीएम मनमोहन शर्मा ने बताया कि ढिकोनियां स्कूल में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे 10 कार्मिक और विद्यार्थी जलभराव की सूरत में स्कूल परिसर में फंस गए थे. सभी को सिविल डिफेंस की टीम और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.