छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किरंदुल में बरस रही मूसलाधार मुसीबत, छाता लेकर मलप्पा और बंगाली कैंप पहुंचे केदार कश्यप - heavy rain in kirandul

दंतेवाड़ा में लगतारा हो रही बारिश से भारी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. सबसे ज्यादा नुकसान किरंदुल में हुआ है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. हालात का जायजा लेने के लिए खुद वन मंत्री केदार कश्यप पहुंचे हैं.

Conditions worsened by rain
प्रशासन और एनएमडीसी से चल रही मदद की बात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 28, 2024, 4:24 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में लगातार हो रही बारिश से हालात बद से बदतर हो गए हैं. सबसे ज्यादा मुसीबत निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है. हालात का जायजा लेने के लिए खुद आज वन मंत्री केदार कश्यप मौके पर पहुंचे. मंत्री ने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है. केदार कश्यप ने मलप्पा और बंगाली कैंप का भी दौरा किया. लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. मंत्री कश्यप के साथ स्थानीय विधायक चेतराम अटामी भी मौजूद रहे. लोगों ने मुश्किल वक्त में सरकार से मदद की मांग की है.

प्रशासन और एनएमडीसी से चल रही मदद की बात (ETV Bharat)

मुसीबत मूसलाधार, मदद के लिए उतरी सरकार:पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात के दौरान केदार कश्यप ने हर संभव मदद का भरोसा लोगों को दिलाया है. केदार कश्यप ने कहा कि प्रशासन और एनएमडीसी दोनों के साथ बैठक हुई है. राहत और बचाव कार्य को लेकर जानकारी ली गई है. मंत्री ने कहा कि सभी पीड़ित परिवार को मदद दी जाएगी. केदार कश्यप और विधायक अटामी ने प्रभावित इलाके वार्ड नंबर एक, तीन और छह का दौरा किया.

मदद के लिए आगे आया एनएमडीसी प्रबंधन: प्रभावितों की मदद के लिए एनएमडीसी किरंदुल परियोजना लगातार काम कर रही है. प्रबंधन की ओर से पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री और कपड़े गद्दे दिए जा रहे हैं. खाने पीने की भी व्यवस्था की जा रही है. सहायता राशि के तौर पर प्रत्येक परिवार को 20 हजार की आर्थिक मदद भी की जा रही है. एनएमडीसी प्रबंधन के मुताबिक अबतक 200 परिवारों को राहत दी जा चुकी है. एनएमडीसी प्रबंधन ने कहा कि सभी को राहत राशि दी जाएगी. मुश्किल वक्त में हम लगातार लोगों के लिए काम करते रहेंगे.


मेडिकल कैंप खोले गए: पीड़ितों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेडिकल कैंप भी शुरु किया गया है. मदद के लिए राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं. अगर किसी को मदद की जरुरत है तो आकस्मिक मदद के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं. मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि जल्द ही लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटेगी.

कुसमुंडा कोयला खदान में बहे अफसर की मिली डेड बॉडी, SDRF और SECL ने चलाया था रेस्क्यू ऑपरेशन - officer Dead body found
मौसमी बीमारी के बीच विधायक का बड़ा ऐलान, "घर और कूलर की सफाई करो, टमाटर पाओ" - Vaishali Nagar MLA Rakesh Sen
कांकेर में जल प्रलय से तबाही, पानी के प्रकोप से कई गांवों का संपर्क टूटा, जानलेवा हुआ जीवन - Villages submerged in Kanker

ABOUT THE AUTHOR

...view details