दंतेवाड़ा: जिले में लगातार हो रही बारिश से हालात बद से बदतर हो गए हैं. सबसे ज्यादा मुसीबत निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है. हालात का जायजा लेने के लिए खुद आज वन मंत्री केदार कश्यप मौके पर पहुंचे. मंत्री ने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है. केदार कश्यप ने मलप्पा और बंगाली कैंप का भी दौरा किया. लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. मंत्री कश्यप के साथ स्थानीय विधायक चेतराम अटामी भी मौजूद रहे. लोगों ने मुश्किल वक्त में सरकार से मदद की मांग की है.
मुसीबत मूसलाधार, मदद के लिए उतरी सरकार:पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात के दौरान केदार कश्यप ने हर संभव मदद का भरोसा लोगों को दिलाया है. केदार कश्यप ने कहा कि प्रशासन और एनएमडीसी दोनों के साथ बैठक हुई है. राहत और बचाव कार्य को लेकर जानकारी ली गई है. मंत्री ने कहा कि सभी पीड़ित परिवार को मदद दी जाएगी. केदार कश्यप और विधायक अटामी ने प्रभावित इलाके वार्ड नंबर एक, तीन और छह का दौरा किया.