सीतापुर :महमूदाबाद क्षेत्र के 2 गांवों के 3 युवक सऊदी अरब कमाने के लिए गए थे. वहां उनके साथ धोखाधड़ी हो गई. उन्हें न तो काम मिल रहा है और न ही उनके पास अब खाने के लिए रुपये बचे हैं. इलाके के ही एक एजेंट ने उनसे लाखों रुपये ठग लिए. युवकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. इसमें वे वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. वहीं उनके परिवार के लोग भी उनकी हालत जानकर परेशान हैं. उन्होंने भारत सरकार से मदद पहुंचाने की मांग की है.
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मितौरा निवासी सलमान (25) पुत्र हसमत, एजाज (24) पुत्र जमील और सदरावां निवासी जावेद पुत्र नौशाद एक साथ 25 मई को सऊदी अरब में कमाने गए थे. सऊदी जाने के लिए पैंतेपुर के माहनगर निवासी एजेंट शुऐब अंसारी ने तीनों से 4 लाख 20 हजार रुपये लिए थे. इसके बाद उसने तीनों को लखनऊ में एक व्यक्ति के पास भेज दिया.
सऊदी में तीनों युवकों को बाइक राइडर का काम मिलना था. एग्रीमेंट के मुताबिक तीनों युवकों को 11 घंटे की ड्यूटी करनी थी. उन्हें 150 डिलीवरी करनी थी. वहां पहुंचकर उन्हें 450 डिलीवरी करने को बोल दिया गया. रहने का खर्चा भी खुद उठाने की बात कही गई. काम शुरू करने के बाद टारगेट पूरा न करने पर मालिक ने मजदूरी नहीं दी. इससे तीनों के पास खाने तक के भी पैसे नहीं बचे.