सीतापुर : भाजपा सरकार में भले ही भ्रष्टाचार के खात्मे का दावा किया जाता रहा हो, लेकिन समय समय पर खुद सत्ता पक्ष के ही विधायक इसकी पोल खोलते नजर आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सीतापुर जिले की सिधौली विधानसभा अंतर्गत देखने को मिला. जहां की ग्राम पंचायत सराय में निर्माणाधीन गौशाला का भाजपा विधायक मनीष रावत ने औचक निरीक्षण किया तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गौशाला में घटिया निर्माण कार्य देख आग बबूला हुए विधायक ने सीडीओ निधि बंसल को वीडियो कॉल लगा दी और हाथ में ईंट लेकर निर्माण कार्य तोड़कर दिखाया.
सीतापुर में सिधौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय में गौशाला का निर्माण किया जा रहा है. गौशाला का निर्माण यूपी सीएलडीएफ कंपनी करा रही है. गौशाला निर्माण में शिकायतें मिलने के बाद भाजपा विधायक मनीष रावत ने पत्राचार कर जिलाधिकारी से की थी. इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. इससे नाराज विधायक बुधवार को अचानक गौशाला पहुंच गए और तत्काल काम बंद कराकर घटिया निर्माण पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी.
निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक मनीष रावत ने सीडीओ को वीडियो काॅल लगाकर कहा कि मैडम जिस काम की आप तारीफ करके गईं थी. उसका नजारा देखिए. इस दौरान विधायक हाथ में ईंट लेकर निर्माण कार्य तोड़कर दिखाने लगे. इसके अलावा नींव की भी हकीकत दिखाई जो सिर्फ खानापूर्ति कर भरी गई है. जिस पर सीडीओ ने सफाई दी कि जब वह पहुंची थीं तो सिर्फ नींव खुदाई का काम हो रहा था. हालांकि विधायक की नाराजगी के चलते मौके पर मौजूद बीडीओ सिधौली, एडीओ पंचायत सिधौली, जेई आलोक कुमार ने संबंधित निर्माण सामग्री को सील कर दिया है.