बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल बॉर्डर पर नशे के कारोबार का भंडाफोड़, मेडिकल दुकान से नशीली दवा बरामद, 2 गिरफ्तार

Sitamarhi Narcotic Drugs Seized: सीतामढ़ी के सोनबरसा बाजार में जिला पुलिस और एसएसबी ने एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद कीं. ये छापेमारी मनोज मेडिकल हॉल और दुकान के संचालक के घर पर की गयी, जहां से प्रतिबंधित सीरप कोरेक्स जब्त किया गया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 1:23 PM IST

सीतामढ़ीःपुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है. ये कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनबरसा बाजार में की गयी, जहां एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं का जखीरा जब्त किया गया.

भारत-नेपाल बॉर्डर पर नशे का कारोबार जारीः इन दिनों भारत नेपाल की सीमा से लगे सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस और एसएसबी ने एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर ऐसे ही कारोबार का खुलासा किया. जानकारी के मुताबिक सोनबरसा बाजार के साहू मोहल्ला के मनोज मेडिकल हॉल और दुकान संचालक के घर से भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स जब्त की गयी.

दुकान- घर सील,दो गिरफ्तारःमेडिकल स्टोर से नशीली दवा बरामद होने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के देख रेख में दवा दुकान के साथ-साथ दुकान संचालक के आवास को भी सील कर दिया गया, साथ ही मेडिकल हॉल के संचालक मनोज कुमार और उसके पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसबी के कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में और जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

नशीली दवाएं लगातार भेजी जा रही थीं नेपालःबताया जाता है कि एसएसबी और स्थानीय पुलिस को लगातार से सूचना मिल रही थी कि बॉर्डर के रास्ते नेपाल में नशीली दवाओं की खेप भेजी जा रही है.इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गयी और फिर शनिवार को छापेमारी की गयी. बता दें कि भारत-नेपाल की सीमा खुली होने के कारण नशे का ये कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. समय-समय पर कार्रवाई जरूर हो रही है लेकिन नशे के कारोबारियों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है

ये भी पढ़ेःभारत-नेपाल सीमा पर हार्डवेयर की दुकान से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Feb 17, 2024, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details