सीतामढ़ीःपुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है. ये कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनबरसा बाजार में की गयी, जहां एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं का जखीरा जब्त किया गया.
भारत-नेपाल बॉर्डर पर नशे का कारोबार जारीः इन दिनों भारत नेपाल की सीमा से लगे सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस और एसएसबी ने एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर ऐसे ही कारोबार का खुलासा किया. जानकारी के मुताबिक सोनबरसा बाजार के साहू मोहल्ला के मनोज मेडिकल हॉल और दुकान संचालक के घर से भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स जब्त की गयी.
दुकान- घर सील,दो गिरफ्तारःमेडिकल स्टोर से नशीली दवा बरामद होने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के देख रेख में दवा दुकान के साथ-साथ दुकान संचालक के आवास को भी सील कर दिया गया, साथ ही मेडिकल हॉल के संचालक मनोज कुमार और उसके पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसबी के कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में और जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
नशीली दवाएं लगातार भेजी जा रही थीं नेपालःबताया जाता है कि एसएसबी और स्थानीय पुलिस को लगातार से सूचना मिल रही थी कि बॉर्डर के रास्ते नेपाल में नशीली दवाओं की खेप भेजी जा रही है.इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गयी और फिर शनिवार को छापेमारी की गयी. बता दें कि भारत-नेपाल की सीमा खुली होने के कारण नशे का ये कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. समय-समय पर कार्रवाई जरूर हो रही है लेकिन नशे के कारोबारियों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है
ये भी पढ़ेःभारत-नेपाल सीमा पर हार्डवेयर की दुकान से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार