झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी के खिलाफ एसटी थाने में शिकायत दर्ज, सीता सोरेन की दोनों बेटियों ने दर्ज कराया मामला - CASE AGAINST IRFAN ANSARI

सीता सोरेन की दोनों बेटियों ने जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी के खिलाफ एसटी थाने में मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की.

sita-sorens-daughter-fir-against-jamtara-mla-irfan-ansari
सीता सोरेन की बेटी और इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2024, 1:20 PM IST

जामताड़ा: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी के खिलाफ एसटी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत सीता सोरेन की दोनों बेटियों ने दर्ज कराई है. दोनों ने इरफान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर अब सीता सोरेन की दोनों बेटियां सामने आई हैं. सीता सोरेन की दोनों बेटियों ने इरफान अंसारी के खिलाफ एसटी थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया पर इरफान अंसारी द्वारा दिए गए बयान को लेकर सीता सोरेन की दोनों बेटियों जय श्री और विजय श्री सोरेन ने एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवादाता (ईटीवी भारत)

क्या कहती हैं सीता सोरेन की बेटी विजय श्री?

इस मामले को लेकर सीता सोरेन की बेटी विजय श्री सोरेन का कहना है कि हाल ही में डॉ. इरफान अंसारी ने उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है. जिससे महिला का अपमान हुआ है. वह इससे बच नहीं सकते और अपनी मां के खिलाफ की गई इस टिप्पणी के खिलाफ आवाज उठाएंगी. विजय श्री ने कहा कि इसके बाद भी इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर हम बहनों के खिलाफ किसी रवि महतो के बेटे को फंसाने की बात कही है. जिसे तरह-तरह की शंकाओं से देखा जा रहा है.

इरफान अंसारी ने आरोप को बताया बेबुनियाद

जामताड़ा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने इस मामले को पूरी तरह से नकारते हुए इसे बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उनके विरोधी दल के लोग जनता के बीच न जाकर थाने और कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. मुद्दों पर बात करने की बजाय थाने और कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. जनता देख रही है कि कौन काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी बन गये गायक! देखिए, अनोखे अंदाज में उनका चुनाव प्रचार

Jharkhand Election 2024: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की हेमंत सोरेन को नसीहत, कहा- राजनीति अपनी जगह और परिवार अपनी जगह

विवादित बयान पर भावुक हुईं सीता सोरेन, कहा- इरफान अंसारी को आदिवासी गांवों में नहीं दिया जाएगा प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details